सिख समुदाय से जुड़ने के लिये क्या ये था पीएम मोदी का बड़ा दांव?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अचानक दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे और गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्घांजलि दी और नमन किया. पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारे में प्रार्थना की है. मुझे गुरु तेज बहादुर जी का आशीर्वाद मिला है. हम गुरु तेज बहादुर के सर्वोच्च बलिदान को याद रखेंगे.
किसान आंदोलन पिछले 24 दिनों से चल रहा है. किसान सरकार से नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं और दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी का अचानक गुरुद्वारे जाना बेहद अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने गुरुद्वारे की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर भी किया.
पीएम मोदी ने वहां की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा- आज सुबह मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के धर्मपरायण शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. मैं बेहद धन्य महसूस कर रहा था. मैं दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी की कृपा से काफी प्रेरित हूं. आपको बता दें एक दिन पहले भी पीएम मोदी ने ट्वीट किया था.
गुरु साहिब की यह विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर मिल रहा है। आइए, इस पावन मौके को ऐतिहासिक बनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। pic.twitter.com/fXxVRUU1yI
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020
इससे पहले गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने बीते दिन ट्वीट किया था. पीएम ने पंजाबी भाषा में भी ट्वीट किया था.
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ਼ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦਾ ਜੀਵਨ ਸਾਹਸ ਅਤੇ ਦਇਆ ਦਾ ਪ੍ਰਤੀਕ ਹੈ।
ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਸ਼ਹੀਦੀ ਦਿਵਸ ‘ਤੇ, ਮਹਾਨ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਤੇਗ਼ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਨੂੰ ਮੈਂ ਨਮਨ ਕਰਦਾ ਹਾਂ ਅਤੇ ਇੱਕ ਨਿਆਂਪੂਰਨ ਤੇ ਸਮਾਵੇਸ਼ੀ ਸਮਾਜ ਦੇ ਲਈ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਦ੍ਰਿਸ਼ਟੀਕੋਣ ਨੂੰ ਯਾਦ ਕਰਦਾ ਹਾਂ।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2020
सिख समुदाय से जुड़ने के लिए मोदी का दांव
कृषि कानूनों के कारण बीजेपी की पुरानी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने उससे समर्थन वापिस ये लिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी इस्तीफा दे दिया. 20 साल से भी पुराना गठबंधन एक झटके में टूट गया. जिससे की कहा जा सकता है कि बीजेपी का सिख वोट बैंक अब खतरे में है. पीएम मोदी का आज रकाब गंज गुरुद्वारे जाना सिख समुदाय से जुड़ने के लिए अहम माना जा रहा है.
Some more glimpses from Gurudwara Rakab Ganj Sahib. pic.twitter.com/ihCbx57RXD
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020