featured देश

झारखंड और ओडिशा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, तो शाह करेंगे त्रिपुरा का दौरा

Modi amit shah reuters 1 झारखंड और ओडिशा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, तो शाह करेंगे त्रिपुरा का दौरा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव महज कुछ महीने बाद ही हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। साथ ही अपनी-अपनी सियासी जमीन भी तलाशने लगे हैं। वहीं एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को झारखंड और ओडिशा का दौरा करेंगे।

Modi amit shah reuters 1 झारखंड और ओडिशा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, तो शाह करेंगे त्रिपुरा का दौरा

एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में एक जन सभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही उत्तर कोयल (मंडल बांध) परियोजना और कन्हार स्टोन पाइपलाइन सिंचाई प्रणाली की आधारशिला रखने के लिए पट्टिका का अनावरण करेंगे। और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पच्चीस हजार लाभार्थियों के सामूहिक ई-गृहप्रवेश का उद्घाटन करेंगे।

असमः NRC से कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा- प्रधानमंत्री मोदी

झारखंड के बाद प्रधानमंत्री ओडिशा जाएंगे। बारीपादा में वह आईओएल की एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के बालासोर-हल्दिया-दुर्गापुर खंड और बालासोर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

अमित शाह करेंगे त्रिपुरा का दौरा

भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उदयपुर, त्रिपुरा के मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर दोपहर 12:30 बजे जाएंगे। उसके बाद शाह मेगा पन्ना सम्मान सम्मेलन में दोपहर 2 बजे विवेकानंद ग्राउंड, अगरतला में संबोधित करेंगे। उसके बाद शाह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को टॉम में राज्य अतिथि गृह अगरतला में संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के राम मंदिर वाले बयान पर RSS ने कहा- वादा पूरा करे सरकार

पीएम मोदी का असम सहित मणिपुर का दौरा आज, परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

Related posts

भारत – श्रीलंका क्रिकेट सीरीज का बदला शेड्यूल, इस बार होगा डे-नाइट टेस्ट

Rahul

बसपा के पूर्व विधायक को मिली फोन पर धमकी, फोन कर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

mahesh yadav

राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार रामनाथ कोविंद ने देश को किया संबोधित

Pradeep sharma