featured देश

‘यास’ से प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी आज करेंगे दौरा, ममता बनर्जी भी होंगी साथ

modi ‘यास’ से प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी आज करेंगे दौरा, ममता बनर्जी भी होंगी साथ

 

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ‘यास’ से काफी नुकसान हुआ है। जिसका जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शुक्रवार को उसका दौरा करेंगे।

भुवनेश्वर पहुंच कर पीएम करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल की कई जगहों का दौरा करेंगे। लेकिन सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे। जहां वह एक बैठक करेंगे। जिसके बाद वह ओडिशा के बालासोर ,भद्रक और पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के कई प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

mamta banerjee 1 ‘यास’ से प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी आज करेंगे दौरा, ममता बनर्जी भी होंगी साथ
प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगी ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री के ओडिशा दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बैठक करेंगी। इस दौरान वह ‘यास’ से हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक पश्चिमी मिदनापुर जिले के कलाईकुंडा में होगी।

चक्रवात 'यास' को लेकर यूपी में अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

‘यास’ से हुआ है काफी नुकसान

गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ से लोगों को काफी नुकसान पहंुचा है। चक्रवात के दौरान भारी बारिश  के साथ 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं भी चली थी। जिसमें कई लोगों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे । अधिकतर लोगों के खेतों में पानी भर गया है। इस तूफान के कारण लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। इस दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि रेस्कयू टीम द्वारा 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

Related posts

राष्ट्रीय राजधानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Rani Naqvi

महराजगंज: जमीनी विवाद में पिता की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

Shailendra Singh

श्रीलंकाई नौसेना ने 11 भारतीय मछुआरों को नाव सहित किया गिरफ्तार

Rahul srivastava