Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

उज्वला योजना का 8 करोड़वां कनेक्शन देने के लिए 7 सितम्बर को महाराष्ट्र रहेंगे पीएम मोदी

ujwala yojaana उज्वला योजना का 8 करोड़वां कनेक्शन देने के लिए 7 सितम्बर को महाराष्ट्र रहेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 सितम्बर को महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित सेन्द्रा के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) के अंतर्गत 8 करोड़वां कनेक्शन सौंपेंगे।

देश में गरीब परिवारों को आठ करोड़ निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में 1 मई 2016 कोलाभार्थी को पहला कनेक्शन सौंपकर पीएमयूवाई का शुभारंभ किया था।

इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना और अस्वास्थ्यकर पारम्परिक खाना पकाने के ईंधन जैसे लकड़ी, उपले इत्यादि के उपयोग को कम करना है। एलपीजी के उपयोग से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा महिलाओं की आर्थिक उत्पादकता संबंधी लाभ हुए हैं।

तीन सरकारीतेल विपणन कंपनियों जैसे आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने देश के सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में योजना को कार्यान्वियत किया है और तय समयसीमा (मार्च 2020) से सात महीने पहले ही आठ करोड़ कनेक्शन देनेका लक्ष्य हासिल कर लिया है।

उत्तर प्रदेश (1.46 करोड़), पश्चिम बंगाल (88 लाख), बिहार (85 लाख), मध्य प्रदेश (71 लाख) और राजस्थान (63 लाख) राज्य पीएमयूवाई के अंतर्गत सबसे अधिक लाभार्थियों की सूची में शीर्ष पर हैं। लगभग 40 प्रतिशत लाभार्थी एससी/एसटी श्रेणी के हैं। पीएमयूवाई के कार्यान्वयन सेदेश और दुनिया के अऩ्य देशों से सराहना मिली है।

Related posts

डीज़ल चोर गैंग पुलिस द्वारा गिरफ्तार ,डीज़ल से भरे 40 टैंक बरामद

Aman Sharma

शीला दीक्षित का लखनऊ में रोड-शो, उमड़ी भीड़

bharatkhabar

महंगाई को लेकर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए मुंबई की सड़कों पर उतरी शिवसेना

Rani Naqvi