featured देश

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने करेंगे नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्तकतार्ओं के साथ बातचीत

narendra modi pm india अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने करेंगे नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्तकतार्ओं के साथ बातचीत

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्तकतार्ओं के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वह महिलाओं की प्रेरित करने वाली कहानियां भी सुनेंगे। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह दोतरफा संचार होगा। इससे पहले, एक अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे।

बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार हर साल व्यक्तिगत के साथ ही समूह व संस्थाओं को महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करने पर दिया जाता है। यह पुरस्कार विशेष रूप से कमजोर और हाशिए पर रहने वाली महिलाओं के लिए असाधारण काम करने पर दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति के प्रति सम्मान जताने के लिए सोशल मीडिया के अपने सभी माध्यमों को महिलाओं को समर्पित करेंगे। खुद महिलाएं रविवार को मोदी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट करेंगी। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं। लेकिन एक दिन बाद ही मंगलवार को उन्होंने खुलासा किया कि आठ मार्च को महिला दिवस पर वह अपना अकाउंट ऐसी महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर पर 5.34 करोड़, इंस्टाग्राम पर 3.54 करोड़ और फेसबुक पर 44,649,542 फॉलोअर्स हैं।

Related posts

BIG BREAKING: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास बम धमाका, जांच में जुटी एजेंसी

Aman Sharma

अल्मोड़ाःसुबह 8 बजे से शुरू हुई निकाय चुनाव की वोटिंग,मतदाताओं में दिखा उत्साह

mahesh yadav

अतिम शाह ने ममता पर साधा निशाना, बोले- ‘चुनाव के बाद दीदी खुद को अकेला पाएंगी’

Aman Sharma