दुनिया featured

स्वागत और सम्मान के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप का किया धन्यवाद

Manoj Sinha Profile Pic स्वागत और सम्मान के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप का किया धन्यवाद

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से मोदी की यह पहली मुलाकात थी। मीडिया की मानें तो व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

Manoj Sinha Profile Pic स्वागत और सम्मान के लिए पीएम मोदी ने ट्रंप का किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से मेरा ओर मेरे प्रतिनिधिमंडल भव्य स्वागत और सम्मान किया है, ये मेरे सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है। मैं इसके लिए राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी का ह्रदय से धन्यवाद करता हूं।

वहीं ट्रंप ने भी मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी व्हाइट हाउस में आए ये मेरे लिए सम्मान की बात है। वो एक अच्छे प्रधानमंत्री हैं और आर्थिक रुप से भारत में अच्छा काम कर रहे हैं। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। इसके पहले, एक ट्वीट में प्रधानमंत्री को अपना अच्छा दोस्त बताया था। इस मुलाकात से दोनों के बीच रक्षा और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में चर्चा होने अटकले लगाई जा रही हैं।

गौरतलब हैं कि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। इस बहुप्रतीक्षित मुलाकात में दुनिया भर की नजरें टिकी हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों देश के नेताओं ने एक साझा बयान जारी किया है।

अपने बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के नेता का स्वागत में खुशी जारी की है। पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस के ओवल हॉल में करीब 20 मिनट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। जिसके बाद पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का न्योता दिया। पीएम मोदी ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने परिवार के साथ भारत पधारने के न्योता दे रहे हैं, उन्होंने इस न्योते को अपना लिया है।

दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति और पीएम मोदी की यह पहली अधिकारिक मुलाकात है। दोनों देशों की इस मुलाकात के कई सारे मायने निकाले जा रहे थे। पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार अमेरिका जाने पर उनका स्वागत डोनाल्ड ट्रंप के जरिए किया गया है वह सभी भारतीय लोगों का स्वागत है। वही पीएम मोदी ने ट्रंप के बेटी इंवाका को भी भारत आने का न्योता दिया है।

Related posts

आंध्र प्रदेश में पत्थर की खदान में बड़ा विस्फोट, 10 मजदूरों की मौत,4 घायल

rituraj

राजस्थान: आज से नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोग हो सकेंगे शामिल

Saurabh

जमीन पर दरी में बैठे जावेड़कर, पूछा- डिजीटल शिक्षा से क्या फायदा है ?

bharatkhabar