Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की किसानों से जुड़ी ये खास बातें, जानिए क्या हैं?

pm narendra modi mann ki पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की किसानों से जुड़ी ये खास बातें, जानिए क्या हैं?

पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया है। यह उनका ‘मन की बात’ का 42वां एपिसोड़ था। इस दौरान उन्होंने किसानों, बदलते मौसम, स्वास्थ्य जैसे कई मुद्दों पर चर्चा का। पीएम मोदी ने देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे देश में भाईचारे का पता चलता है। इसके साथ ही पीएम ने किसानों की बातों का जिक्र करते हुए कई बातें कहीं।

pm narendra modi mann ki पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की किसानों से जुड़ी ये खास बातें, जानिए क्या हैं?

1. इस साल के बजट में किसानों को फसलों की उचित क़ीमत दिलाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है। मेघालय और वहां के किसानों की मेहनत ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया, कम क्षेत्रफल वाले इस राज्य ने बड़ा काम करके दिखाया है।

2. पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित कृषि-उन्नति-मेले में गया था। वहां कृषि से जुड़े अनेक अनुभवों को जानना, समझना, कृषि से जुड़े इनोवेशंस के बारे में जानना- ये सब मेरे लिए एक सुखद अनुभव था।

3. डॉ० राम मनोहर लोहिया ने तो हमारे किसानों के लिए बेहतर आय, बेहतर सिंचाई-सुविधाएँ और उन सब को सुनिश्चित करने के लिए और खाद्य एवं दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर जन-जागृति की बात कही थी।

4. लाल बहादुर शास्त्री जी पेड़, पौधे और वनस्पति के संरक्षण और बेहतर कृषि-ढांचे की आवश्यकता पर अक्सर ज़ोर दिया करते थे। मिट्टी, खेत-खलिहान और किसान से महात्मा गांधी को कितना लगाव था, ये भाव उनकी इस पंक्ति में झलकता है-‘To forget how to dig the earth and to tend the soil, is to forget ourselves.’ यानी, धरती को खोदना और मिट्टी का ख्याल रखना अगर हम भूल जाते हैं, तो ये स्वयं को भूलने जैसा है।

5. महात्मा गाँधी, शास्त्री जी, लोहिया जी, चौधरी चरण सिंह जी, चौधरी देवीलाल जी, सभी ने कृषि और किसान को देश की अर्थव्यवस्था और आम जन-जीवन का एक अहम अंग माना है।

Related posts

पाकिस्तान को निगलने के लिए तैयार चीन, अब क्या करेंगे इमरान खान..

Rozy Ali

यूपी चुनाव 2022: विधायकों का सर्वे करवाएगी बीजेपी, इन विधायकों का टिकट कटना पक्का

Shailendra Singh

नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, गौ हत्या पर जताया विरोध

Aditya Mishra