featured देश भारत खबर विशेष राज्य

स्वतंत्रता दिवस: बच्चों के बीच फंसे पीएम मोदी,  हाथ मिलाने की मची होड़

pmmm स्वतंत्रता दिवस: बच्चों के बीच फंसे पीएम मोदी,  हाथ मिलाने की मची होड़

नई दिल्ली: देश को आज़ादी मिले 71 साल पूरे हो गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का कोना-कोना सज गया है. हर जगह चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह 7.30 बजे लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराया. PM ने राजघाट पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

बच्चों के बीच फंसे पीएम मोदी
बच्चों के बीच फंसे पीएम मोदी

पीएम ने दिया 82 मिनट तक भाषण

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये लाल किले के प्राचीर से आखिरी भाषण है। इस दौरान पीएम मोदी ने लगातार 82 मिनट तक भाषण दिया। भाषण देने के दौरान पीएम ने एक कविता गाई और फिर एक खास बात देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी अपनी पंरपरा को कायम रखा और गाड़ी से उतरकर बच्चों के बीच पहुंच गए।

बच्चों के बीच पहुंचे मोदी

आपको बता दें कि पीएम मोदी का बच्चों से लगाव जगजाहिर हैं। पीएम मोदी जैसे ही बच्चों से मिलने पहुंचे तो सभी में उत्साह भर गया। बच्चों में मोदी से हाथ मिलाने की होड़ मच गई। इस दौरान एकदम बच्चों के घेरने के कारण मोदी गिरते-गिरते भी बचे। प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा कि वे संयम रखें वे सभी से हाथ मिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि मोदी जब से पीएम बने हैं वे हर साल स्वतंत्रता दिवस पर समारोह खत्म होने के बाद लाल किले पर मौजूद बच्चों से मिलने जरूर जाते हैं।

पीएम ने किया योजनाओं का जिक्र

इस दौरान पीएम ने कई मुद्दो का जिक्र किया इस दौरान पीएम ने कहा कि वन रैंक पेंशन योजना और स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री उज्वला योजना सहित कई योजनाओं का जिक्र किया। PM ने कहा कि आज देश के कई राज्यों की बेटियों ने सात समंदर को पार किया और सभी को तिरंगे से रंग दिया. उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का पर्व उस समय मना रहे हैं, जब आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है।

by ankit tripathi

Related posts

अखिलेश खेमे ने की चुनाव आयोग से मुलाकात

kumari ashu

उत्तराखंड सरकार को व्यापारियों का फरमान, सुविधा नहीं तो टैक्स नही

Rani Naqvi

बारिश की फुहार ने बदला दिल्ली का मिजाज

shipra saxena