Breaking News featured देश

डॉ अनन्या अवस्थी के फोन कॉल पर जनधन योजना पर बोले पीएम मोदी

maan ki baat pm modi AWASTI डॉ अनन्या अवस्थी के फोन कॉल पर जनधन योजना पर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। इस बार मन की बात कार्यक्रम में हर बार की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक फोन कॉल को लेते हुए मुम्बई में रह रही डॉ अनन्या अवस्थी के कॉल को लिया उन्होने पीएम मोदी से मन की बीत कार्यक्रम में जनधन योजना की सफलता के साथ देश में आर्थिक स्थिति की मजबूती पर सवाल पूछे। डॉ अनन्या अवस्थी हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट डॉक्टर हैं और वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत में काम कर रही हैं। इसके साथ ही अनन्या एक अच्छी गायिका भी हैं।

maan ki baat pm modi AWASTI डॉ अनन्या अवस्थी के फोन कॉल पर जनधन योजना पर बोले पीएम मोदी

इनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार में 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है। इसके साथ ही इनकी माता जी मालिनी अवस्थी प्रसिद्ध लोकगायिका होने के साथ भारत सरकार की ओर से पदमश्री सम्मान से विभूषित भी हैं। इसके सवाल के जवाब पर पीएम मोदी ने विस्तार से जनधन के तहत होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए कहा कि देश में आज इस योजना के तहत गरीब को भी अमीर के बराबरी में जीने का अवसर दिया है। कल तक जो लोग पैसों की बचत से अछूते थे आज अपने और परिवार के लिए पैसों को जोड़ रहे हैं। इस योजना के तहत कई लोगों ने नये कारोबार को शुरू भी किया है।

जल्द ही इस योजना के जरिए हुए सर्वे और प्रकाश में आये तथ्यों को माई गवर्मेंट एप पर भी बैंकों से अनुरोध करूंगा डालें जिससे आपको इस बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने का अवसर मिले। इस दौरान जो कभी बैंकों की दहलीज पर नहीं गए थे। पैसे कमाते थे और खर्च कर देते थे आज अपने बच्चों के लिए अपने बेहतर कल के लिए पैसों को बैंकों में जमा करा रहे हैं। भारत बदला रहा है। इस योजना ने आम आदमी के जीवन जीने की शैली को काफी हद तक बदल दिया है।

Related posts

लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करते बीजेपी कार्यकर्ता: प्रीतम सिंह

Rani Naqvi

यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव कल, भाजपा की ओर से नितिन अग्रवाल ने किया नामांकन

Neetu Rajbhar

दिल्लीः पीयूष गोयल ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा आरंभ पर श्रमदान में भाग लिया

mahesh yadav