Breaking News featured देश

पीएम मोदी बंद करें नाटकबाजी : मायावती

mayawati 1 पीएम मोदी बंद करें नाटकबाजी : मायावती

नई दिल्ली। आज नोटबंदी का 38वां और संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है। लेकिन बीते दिनों में सरकार के इस फैसले की वजह से विपक्ष लगातार सदन में हंगामा कर रहा है और ये हंगामा आज भी जारी है। जहां एक ओर विपक्ष राष्ट्रपति से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात करेगा तो वहीं सदन के बाहर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो अपनी नाटकबाजी बंद करें।

mayawati

मायावती ने सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, राजनीतिक स्वार्थ को किनारे रखने हुए खामियां दूर करें। नाटकबाजी बंद करें। नोटबंदी पर प्रधानमंत्री का अड़ियल रवैया है। इससे यूपी के नेता परेशान है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी तीसरी आंख लगी हुई है तो कालाधन कैसे बरामद हो रहा है।

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में 15 बिल पेश किए जाने थे लेकिन हंगामे के चलते केवल 2 बिल ही पेश किए गए। हालांकि सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले भाजपा ने अपनी संसदीय दल की बैठक बुलाई थी जिसमें पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रहा है डिजिटल पेमेंट को सभी को अपनाना चाहिए।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज, 10बजे से मतदान शुरु

Srishti vishwakarma

फतेहपुर: मारपीट व हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh

हिलेमन-भारत बायोटेक साथ मिलकर बनाएंगे हैजा का टीका, होगा ये बड़ा फायदा

bharatkhabar