featured Breaking News देश बिहार राज्य

14 को पटना पहुंच रहे हैं पीएम, बिहार को मिल सकता है दिवाली तोहफा

modi photo 14 को पटना पहुंच रहे हैं पीएम, बिहार को मिल सकता है दिवाली तोहफा

बिहार में महागठबंधन टूट जाने के बाद पीएम मोदी यहां अपना दूसरा दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी यह दौरा पटना यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे होने पर कर रहे हैं। यह साल पटना यूनिवर्सिटी का शताब्दी साल है। 14 अक्टूबर को पटना यूनिवर्सिटी के 100 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर सभी पुराने छात्रों को बुलाया गया है। यूनिवर्सिटी के छात्र काफी दिग्गज नेता रह चुके हैं। जिनमें रविशंकर प्रसाद, लालू यादव, नीतीश कुमार, सुशील मोदी शामिल हैं।

modi photo 14 को पटना पहुंच रहे हैं पीएम, बिहार को मिल सकता है दिवाली तोहफा
pm modi

100 साल पूरे होने के अवसर पर यहां मुख्य अतिथी के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने वाले हैं। पीएम मोदी का गठबंधन टूट जाने के बाद यह दूसरा दौरा है। महागठबंधन टूटने के बाद पीएम मोदी 26 अगस्त को बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए आए थे। बाढ़ से करोड़ों लोग प्रभावित हुए थे जबकि कई सारे लोग यहां मारे गए थे। दूसरी बार पीएम मोदी की बिहार में होने जा रही यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी उम्मीदें जता रहे हैं।

माना जा रहा है कि बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री यहां के लोगों को काफी सारी सौगाते देने वाले हैं। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि वह किन योजनाओं को यहां पर शुरू करने वाले हैं। लेकिन दौरे पर पहले अटकलों का बाजार गरम हो गया है। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी नमामी गंगे प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर सकते हैं। वही पीएम मोदी के साथ साथ इस मौके पर जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहने वाले हैं।

Related posts

उज्जैन में स्मार्ट सिटी के तहत तारा मण्डल में होगा उच्च स्तरीय थ्रीडी स्टुडियो का भूमि पूजन

Rani Naqvi

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज गिरफ्तार, पुलिस ने खजुराहो से दबोचा

Saurabh