featured देश

मन की बात में बोले पीएम मोदी, ‘GST से ग्राहकों का व्यापारियों पर बढ़ा भरोसा’

pm modi, gst, maan ki bat, aakashwani, business man

रविवार को पीएम मोदी ने 34वीं बार देश मन की बात की है। पीएम मोदी ने देश वासियों से मन की बात के माध्यम से कई जरूरी विषयों पर बात की है। मन की बात के 34वें संस्करण से पीएम मोदी ने देश वासियों से जीएसटी के बारे में भी बात की है। पीएम मोदी ने कहा है कि जीएसटी लागू करने के लिए कई सारे लेटर और कई सारे मैसेज आए, लेकिन एक महीने में ही इसके फायदे मिलने लग गए। पीएम मोदी ने कहा है कि ‘मुझे खुशी होती है कि गरीबों के लि चीजों के दाम किस तरह से कम हो गए हैं, कारोबार आसान हो गया है, जीएसटी से कारोबारियों की आय में बढ़ोतरी हो गई है’

pm modi, gst, maan ki bat, aakashwani, business man
pm modi says about gst

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा है कि ‘ट्रकों की रफ्तार बढ़ने से पॉल्यूशन काफी कम हो गया है, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक सिस्टम भी आसान हो गया है’ पीएम मोदी ने जीएसटी के बारे में बोलते हुए कहा है कि ‘जीएसटी के कारण ट्रांजैक्शन स्मूथ हुए हैं’ पीएम मोदी ने कहा है कि ‘पूरी दुनिया में इकोनॉमी के जानकार इस पर रिसर्च कर जरूर लिखेंगे’ पीएम मोदी ने कहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद ग्राहकों का व्यापारियों पर भरोसा बढ़ा है’

पीएम मोदी ने कहा है कि ‘बारिश का मौसम लोगों के लिए लुभावना वक्त होता है। कभी कभी बारिश से बाढ़ आती है तो इसका विकराल रूप सामने आता है, प्रकृति के इस रूप से कभी कभी निराशा भी होती है, पिछले दिनों कई राज्यों में बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी, सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रही है’ बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद करने के लिए पीएम मोदी ने कहा है कि ‘सेना और एनडीआरएफ के जवान बाढ़ पीड़ितों को निकालने की पूरी कोशिश में कर रहे हैं। बाढ़ से किसानों पर काफी प्रभाव पड़ा है, हमने फसल बीमा के लिए कंपनियों को प्रो-एक्टिव होने के लिए कहा है’

Related posts

प्रयागराज: शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में बनाया जाएगा स्टेडियम और ट्रैक

Shailendra Singh

जाने क्यों इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिसकर्मी अपना सिर मुंडवा रहे हैं

Rani Naqvi

नीति आयोग की ओवर ऑल डेल्टा रैकिंग में यूपी के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह

Neetu Rajbhar