देश featured

पीएम मोदी का जन आरोग्य अभियान, 25 सितंबर से होगा शुरू

jan aayog abhiyan पीएम मोदी का जन आरोग्य अभियान, 25 सितंबर से होगा शुरू

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने 80 मिनट देश को संबोधित किया और चार अहम घोषणाएं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की। प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष में गगनयान भेजने और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की।

पीएम मोदी
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जन आरोग्य अभियान के तहत 10 करोड़ परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। यह कार्य इस साल बजट में घोषित आयुष्मान भारत के तहत किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 करोड़ परिवार के तहत लगभग 50 करोड़ आबादी कवर होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग के बीच इस योजना का विस्तार किया जाएगा।

इस योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए ज़रूरी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग जारी है। आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जन आरोग्य अभियान की शुरुआत होगी। पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत हेल्थ सेंटर्स खोले गए है। इसके बाद अब 25 सितंबर से इंश्योरेंस स्कीम शुरू होगी। इसके तहत मुफ्त में हेल्थ बीमा मिलेगा।

25 सितंबर से होगी शुरुआत-

25 सितंबर के दिन पंडित दिनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन है। इसी दिन से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसे मोदी केयर भी कहा जाता है लागू होगी. इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा मिलेगा। ये कैशलेस सुविधा होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 अगस्त से आने वाले 6-7 सप्ताह तक इसकी टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग होगी। इस टेस्टिंग के बाद ही आयुष्मान भारत योजना लागू होगी।

इससे रोजगार के कई मौके पैदा होंगे। शहरों में हॉस्पिटल बनेंगे और मेडिकल स्टाफ को रोजगार मिलेगा। मोदी के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी यूरोप की जनसंख्या के बराबर होंगे। सरकारी और चुने हुए निजी अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलेगी। परिवार चाहे जितना बड़ा हो, उसके हर सदस्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिलेगा. महिला-पुरुष, बच्चे-बूढे सब इस योजना के लाभार्थी हो सकते है। आयुष्मान भारत योजना में उम्र की भी कोई सीमा नहीं है। इसका प्रीमियम का भुगतान केंद्र और राज्य सरकार करेंगी। केंद्र और राज्य मिलकर इस योजना को लागू करेंगे। इस योजना से उन गरीबों को फायदा मिलेगा जो अपने इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं. इस योजना को लागू करने का पूरा जिम्मा राज्यों का होगा।

ये भी पढ़ें-

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बातें, आप भी जाने

Related posts

चीनी सैनिक को दिया गया गर्म कपड़े और खाना, जल्द छोड़ा जाएगा

Pritu Raj

इस महीने गर्लफ्रेंड नताशा से शादी करेंगे वरूण धवन, ये पांच सितारा होटल किया बुक

Aman Sharma

पुलिस ने किया ISIS का संदिग्ध गिरफ्तार, भारत में चलाता था आतंकी नेटवर्क

Rani Naqvi