Breaking News featured देश

संसद की कार्यवाही में उपस्थिति सुनिश्चित करें भाजपा सांसदः पीएम मोदी

modi 5 संसद की कार्यवाही में उपस्थिति सुनिश्चित करें भाजपा सांसदः पीएम मोदी

नई दिल्ली। संसद में अपने काम काज को लेकर अपने सख्त रवैये को लेकर मशहूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर से संसद की कार्यवाही में सांसदों की उपस्थिति को लेकर कहा है कि भाजपा सांसद, कार्यवाही के दौरान सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

modi 5 संसद की कार्यवाही में उपस्थिति सुनिश्चित करें भाजपा सांसदः पीएम मोदी

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों की सदन में उपस्थिति को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने सदन से सांसदों की गैरहाजिरी पर ऐतराज जताते हुए कहा कि सभी पार्टी सांसद सदन में कार्यवाही के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों के लिए रोडमैप पर चर्चा की। छह अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर देश भर की ग्राम पंचायतों के सदस्यों का जमावड़ा होगा। इससे पहले आज भाजपा के मंत्री मंडल में फेरबदल को लेकर मीटिंग बुलाई गई जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण पदों के रिक्त हो जाने और कुछ नए चेहरों को कैबिनेट में जोड़ने के मद्देनजर चर्चा हुई। फेरबदल में कुछ नए चेहरे जोड़े जा सकते हैं और कुछ राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी हो सकता है। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के गोवा के सीएम बनने के बाद से रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार वित्तमंत्री के पास है।

Related posts

4 फरवरी 2022 का राशिफल: कैसा रहेगा आज किस्मत का कनेक्शन, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

बीजेपी को घेरने के लिए मैदान में आए रॉबर्ट वाड्रा, ‘बेटी बचाओ नारे का क्या हुआ?’

Pradeep sharma

भारत और सिंगापुर के बीच हुए तीन अहम समझौते

shipra saxena