featured देश

भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने कहीं खास बातें..

modi speech भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने कहीं खास बातें..

राम जन्मभूमि के पूजन के के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई सारी खास बातें कहीं। अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने जयश्रीराम से नहीं, बल्कि जय सियाराम का नारा लगाकर किया। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है मुझे ट्रस्ट ने ऐतिहासिक पल के लिए आमंत्रित किया। मेरा आना स्वभाविक था, आज इतिहास रचा जा रहा है।

modi puja 1 भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने कहीं खास बातें..
आज पूरा भारत राममय है, हर मन दीपमय है। पीएम ने कहा कि राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम…सदियों का इंतजार समाप्त हो रहा है. बरसों तक रामलला टेंट में रहे थे, लेकिन अब भव्य मंदिर बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के कालखंड में आजादी के लिए आंदोलन चला है।

https://www.bharatkhabar.com/details-of-pm-narendra-modis-program/
15 अगस्त का दिन उस आंदोलन का और शहीदों की भावनाओं का प्रतीक है। ठीक उसी तरह राम मंदिर के लिए कई-कई सदियों तक पीढ़ियों ने प्रयास किया है। आज का ये दिन उसी तप-संकल्प का प्रतीक है. राम मंदिर के चले आंदोलन में अर्पण-तर्पण-संघर्ष-संकल्प था।
पीएम मोदी ने बेहद खुशी जताते हुए देश की जनता को राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामाएं दीं।

Related posts

सोमालिया में दो कारों में हुआ बम धमाका, 6 लोगों की मौत

rituraj

बीजेपी की जीत पर बोले पीएम, लेफ्ट पार्टियों ने लोगों पर जुल्म किए….

Vijay Shrer

योगी सरकार में गौशालाओं का बुरा हाल हरदोई में दर्जनों गायों की भूख से तड़प तड़प कर मौत

Samar Khan