featured देश

राष्ट्र के नाम पीएम का संबोधन, कहा- लॉकडाउन अंतिम विकल्प, मजदूर न करें पलायन

वाराणसी में कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी का ये है प्रोग्राम

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इस बीच पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए कहा कि, जिन्होंने अपनो को खोया है। मैं सभी देशवासियों तरफ से उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

चुनौती बड़ी, हौसले से निपटना है

चुनौती बड़ी है लेकिन हमें अपने हौसले और संकल्प के साथ इसे पार करना है। साथियों अपनी बात पर विस्तार देने से पहले देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिलक स्टाफ, सफाई कर्मचारी, और पुलिस सभी की सराहना करूंगा । कोरोना की पहली लहर में आप लोगों ने देश वासियों के जीवन बचाया था। आज एक बार फिर अपने परिवार को छोड़ कर देशवासियों की जान बचा रहे हैं।

पीएम ने आगे कहा हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए। किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। आज देश दिन रात काम कर रहा है। बीते कुछ दिनों में जो फैसले लिए गए हैं। वो स्थिति को सुधारेंगे।

कोरोना संकट में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी

कोरोना संकट में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है। ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। सरकार हर संभव कोशिश कर रही है कि हर किसी को ऑक्सीजन मिले। राज्यों में नए प्लांट हो। और उद्योगिक क्षेत्र में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल में इस्तेमाल हो। कोरोना संकट में फार्म सेक्टर ने दवाईयों का उत्पादन बढ़ा दिया है। आज देश में कई गुना दवाइयों का उत्पादन हो रहा है।

हमारे पास मजबूत फार्मा सेक्टर- पीएम

पीएम ने कहा, कल मेरी फार्मा इंड्स्ट्री के लोगों से बात हुई है। प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर दवाई कंपनी से मदद ली जा रही है। हम सौभाग्य शाली हैं कि हमारे देश के पास मजबूत फॉर्मा सेक्टर है। इसके साथ ही अस्पतालों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। हमारे वैज्ञानिकों ने दिन रात एक करके वैक्सीन बनाई है। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत के पास है।

श्रामिकों को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि पहले की ही तरह सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी। हम सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए है। साथ ही आर्थिक गातिविधियां और आजीविका कम से कम प्रभावित हो। राज्यों और केंद्र सरकार के प्रयास से श्रामिकों को भी वैक्सीन मिलेगी। श्रमिकों से राज्य सरकार भरोस दिलाए कि वो जिस शहर में है वहीं रहें। अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लेगेगी।

कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त साधन हैं- पीएम

पहली लहर के दौरान हमले पर कोरोना से लड़ने के लिए उचित सुविधाएं नहीं थी। अब हम कोरोना से लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारे पास टेस्टिंग के लिए पीपीई किट नहीं थी। लैब नहीं थी। लेकिन आज हमारे डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा रहे हैं। आज हमारे पास टेस्टिंग लैब है। पीपीई किट हैं।

Related posts

युवाओं का हुनर निखारने के लिए किया गया स्किल उत्तराखंड का आयोजन

lucknow bureua

राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

Rahul srivastava

विद्यालय में कैम्प लगाकर रुबैला,खसरा के बचाव हेतु किया गया टीकाकरण

mahesh yadav