featured देश

मन की बातःतकनीक का बेहतर उपयोग कर रहे हैं युवा- प्रधानमंत्री

मन की बात मन की बातःतकनीक का बेहतर उपयोग कर रहे हैं युवा- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ”मन की बात” कार्यक्रम के माध्यम से जनता को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के युवा आज तकनीक का बेहतर उपयोग कर रहे हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने महापुरुष लोकमान्य तिलक को याद करते हुए कहा कि अंग्रेज तिलक डरते थे।

 

मन की बात मन की बातःतकनीक का बेहतर उपयोग कर रहे हैं युवा- प्रधानमंत्री
मन की बातःतकनीक का बेहतर उपयोग कर रहे हैं युवा- प्रधानमंत्री

 

योगी और केशव ने स्वामी दयानन्द सरस्वती को जयन्ती पर किया नमन

1916 में लोकमान्य तिलक जब अहमदाबाद आए,तो तकरीबन 40 हजार लोगों ने उनका स्वागत किया था

मोदी ने कहा कि अक्टूबर 1916 में लोकमान्य तिलक जब अहमदाबाद आए,तो तकरीबन 40 हजार लोगों ने उनका स्वागत किया था। तिलक के निधन के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने उनके स्मारक के लिए विक्टोरिया गार्डन को को चुना था। जिससे अंग्रज नारज हो गए लेकिन सरदार पटेल ने स्मारक में तिलक की प्रतिमा लगवाई और महात्मा गांधी से इसका उद्घाटन कराया।

तिलक की प्रतिमा में तिलक एक कुर्सी पर बैठे हैं

विक्टोरिया गार्डेन में बनी तिलक की प्रतिमा में तिलक एक कुर्सी पर बैठे हैं।और उनकी कुर्सी पर लिखा है कि स्वराज हमारा अधिकार है।साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से गणेशोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गणेश उत्सव इको फ्रेंडली मानाया जाना चाहिए। पीएम ने कहा कि मैंने पिछली बार भी लोगों से इको फ्रैंडली गणेशोत्सव मनाने के लिए का अनुरोध किया था।उन्होने कहा कि  इस बार भी आग्रह कर रहा हूं।

नीरज जी की कविता में आशा की एक किरण हमें दिखाई देती है-मोदी

बता दें कि मोदी ने पहले मन की बात कार्यक्रम में महाकवि गोपाल दास नीरज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिछले दिनों हमें नीरज जी छोड़ कर चले गए। नीरज जी की कविता में आशा की एक किरण हमें दिखाई देती है।मोदी ने कहा जो युवा अपने घर को छोड़कर बाहर पढ़ने गए हैं वे वहां के बारे में जानें। वहां के पर्यटन स्थलों को जानना चाहिए। मोदी ने कॉलेज शुरू कर रहे युवाओं को शुभकामनाएं दी।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

पाकिस्तानी का शर्मनाक दावा, ओमपुरी की मौत के पीछे मोदी और डोभाल!

Rahul srivastava

LIVE उपचुनाव: पालघर में दोबारा मतदान कराने की मांग, शिवसेना ने उठाए सवाल

rituraj

गुजरात में योगी की गरज, ‘जहां राहुल गांधी करते हैं प्रचार, वही हार जाते हैं’

Pradeep sharma