featured देश राज्य हेल्थ

हेल्थ वेबिनार में बोले पीएम मोदी: हेल्थ सेक्टर को आवंटित हुआ भारी भरकम बजट, हर परिस्थिति के लिए हैं तैयार

मोदी

नई दिल्ली: हेल्थ वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस साल सरकार ने हेल्थ सेक्टर के लिए जितना बजट पास किया है। वो आने वाले हर आपदा से लड़ने में सक्षम है। हम हर देशवासी को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबध हैं। पीएम ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के हेल्थ सेक्टर की प्रतिष्ठा नए स्तर पर पहुंच गई है।

आपदा से लड़ने के लिए तैयार देश

पीएम मोदी ने कहा कि, चिकित्सा उपकरणों से लेकर दवाईयों तक और वेंटिलेटर्स से लेकर वैक्सीन तक हमें सभी पहलुओं पर ध्यान देना है। ताकि देश भविष्य में आने वाली हर आपदा से लड़ने के लिए तैयार रहे। पीएम ने कहा कि, कोरोना के दौरान भारत के हेल्थ सेक्टर ने जो मजबूती दिखाई है, और जिस अनुभव का देश ने प्रदर्शन किया है। आज उस प्रदर्शन की पूरी दुनिया कायल है, दुनिया के तमात देशों ने हमारी नीति को बारीकी से नोट किया है।

चार मोर्चों पर हो रहा काम

पीएम मोदी ने देश को स्वस्थ रखने के लिए बताया कि वो चार मोर्चों पर काम कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि बीमारियों की रोकथाम, बचाव और कल्याण प्रचार का काम किया जा रहा है। इसके अलावा गरीब से गरीब को सस्ता और अच्छा इलाज देने के लिए भी लगातार काम किए जा रहे हैं। साथ ही आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं लोगों को सस्ता और अच्छा इलाज दिलाने का काम कर रही हैं। पीएम ने कहा कि, “हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की मात्रा और गुणवत्ता में बढ़ोतरी करने के क्षेत्र में भी जोरों से काम चल रहा है। ताकि इलाज में किसी भी तरह का दिक्कतें ना आएं। पीएम ने चौथे मोर्चे के बार में बताया कि समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड पर काम किया जा रहा है। मिशन इंद्रधनुष का विस्तार देश के आदिवासी और दूर-दराज के इलाकों तक किया गया है।

2025 तक टीवी खत्म करने का लक्ष्य

मोदी ने आगे कहा, ”देश से टीबी को खत्म करने के लिए हमने साल 2025 तक का लक्ष्य रखा है। टीबी भी संक्रमित व्यक्ति के droplets से ही फैलती है। टीबी की रोकथाम में भी मास्क पहनना, शीघ्र निदान और उपचार, तीनों ही अहम हैं।” उन्होंने कहा, ”कोरोना काल में आयुष से जुड़े हमारे नेटवर्क ने भी बेहतरीन काम किया है। न सिर्फ मानव अनुसंधान को लेकर बल्कि इम्यूनिटी और वैज्ञानिक अनुसंधान को लेकर भी हमारा आयुष का इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बहुत काम आया है।” पीएम ने कहा कि वैक्सीन और दवाओं के साथ-साथ काढ़े का अहम योगदान है। आज पूरी दुनिया ये अनुभव कर रही है।

Related posts

यूपी में 664 एक्टिव कोरोना केस, जानिए 24 घंटे में मिले कितने नए मरीज  

Shailendra Singh

लखनऊ: PGI में भर्ती कोरोना संक्रमित चौथी मंजिल से कूदा, मौत

Shailendra Singh

अखिलेश यादव ने फिर बोला योगी सरकार पर हमला, अब पूछा- कहां गई डबल इंजन की सरकार?

Aditya Mishra