featured देश

पीएम मोदी ने ऊर्जा एवं खनन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की प्रगति की समीक्षा की

पीएम मोदी .. 1 पीएम मोदी ने ऊर्जा एवं खनन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विद्युत,नवीकरणीय ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, कोयला और खनन क्षेत्र में प्रमुख आधारभूत ढांचे की समीक्षा की। दो घंटे से अधिक चली बैठक में आधारभूत ढांचे से जुडे मंत्रालयो, नीति आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख अधिकारियो ने हिस्सा लिया।

 

पीएम मोदी .. 1 पीएम मोदी ने ऊर्जा एवं खनन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की प्रगति की समीक्षा की
पीएम मोदी ..

 

पीएम मोदी ने की पेट्रोलियम कंपनियों के उच्चाधिकारियों से कि मुलाकात

बैठक में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने प्रस्तुतीकरण देते हुए कहा कि देश में स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 344 गीगा वॉट के स्तर पर पंहुच गई है। उन्होंने कहा कि देश में ऊर्जा की कमी जो वर्ष 2014 में 4 प्रतिशत से अधिक थी वो वर्ष 2018 में घटकर 1 प्रतिशत से कम हो गई है। प्रसार लाइनो, ट्रांसफार्मर क्षमता और अंतर-क्षेत्रीय प्रेषण में क्षमता वृद्दि हुई है।

”इज आफ गेटिंग इलेक्ट्रिसिटी” सूचकांक में आज भारत 26 वें स्थान पर है

विश्व बैंक के “इज आफ गेटिंग इलेक्ट्रिसिटी” सूचकांक में आज भारत 26 वें स्थान पर है। जबकि 2014 में भारत 99वें स्थान पर था। बैठक के दौरान सौभाग्य योजना के अंतर्गत घरेलू विद्युतीकरण में प्रगति की समीक्षा भी की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में हर उपभोक्ता तक संपर्क और वितरण पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में वर्ष 2013-14 की 35.5 गीगा वॉट की स्थापित क्षमता को दोगुना कर 70 गीगा वॉट किया गया है। इसी अवधि के दौरान देश में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता 2.6 गीगा वॉट से बढ़कर 22 गीगावॉट हो गई है।

बहराइच- आधी रात में अवैध खनन का सिंडिकेट चलाने वाले 6 खनन माफिया गिरफ़्तार, 4 ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी मशीन और बोलेरो भी सीज,

मोदी के वर्ष 2022 तक 175 गीगा वॉट नवीकरण ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति विश्वास व्यक्त किया

बैठक के दौरान अधिकारियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2022 तक 175 गीगा वॉट नवीकरण ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति विश्वास व्यक्त किया।बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियो से सौर ऊर्जा क्षमता में वृद्धि का लाभ किसानो तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रभावी कदम जैसे सौर पंप और उपभोक्ता अनुकुल सौर ऊर्जा खाना बनाने के साधन का प्रयोग किया जा सकता है।मीटिंग में अधिकारियो ने कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होगें। बैठक के दौरान कोयला क्षेत्र में उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Kalpana Chauhan

इन नामों वाली लड़कियों को आता है सबसे ज्यादा गुस्सा, सोच-समझकर करें दोस्ती

rituraj

जयललिता उत्तराधिकारी मामलाः कोर्ट ने शशिकला से पक्ष रखने को कहा

Rahul srivastava