featured देश

इस्ररायल, जर्मनी के दौरे के बाद सकुशल अपने देश लौटे प्रधानमंत्री

महिला 11 इस्ररायल, जर्मनी के दौरे के बाद सकुशल अपने देश लौटे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार की सुबह सकुशल अपने स्वदेश लौट आए नरेन्द्र मोदी दो देशों की 5 दिवसीय दौरे इस्ररायल के तीन दिवसीय दौरे से शुरु की थी। इसके बाद मोदी जर्मनी के हैम्बर्ग में जी20 सम्मेलन में शिरकत की पीएम मोदी इस दौरान इस्ररायल का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे इस्ररायल ने भी भारतीय पीएम के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाया।

महिला 11 इस्ररायल, जर्मनी के दौरे के बाद सकुशल अपने देश लौटे प्रधानमंत्री

मोदी ने इक दौरान इस्ररायल में रह रहे भारतीयों को तीन तोहफे दिए उन्होंने भाषण की कि इस्ररायल में भारतीय मूल के लोगों को भारत के प्रवासी नागरिक ओसीआई का कार्ड मिलेगा भले ही उन्होंने यहां अनिवार्य सैन्य सेवा दी हो दूसरा दिल्ली मुंबई और तेल अवीव के बीच सीधी विमान सेवा शुरु की जाएगी इससे लोगों के बीच आपसी संबंधों को प्रोत्साहित किया जा सके उन्होंने कहा कि यहां भारतीय समुदाय की पुरानी मांग को पूरा करते हुए इस्ररायल में भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र भी खोला जाएगा।
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इस्ररायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित कई मुद्दों पर चर्चा की इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां से जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग पहुंचे थे दो दिवसीय सम्मेलन के पूरा होने के बाद वह रविवार की सुबह स्वदेश लौट आए।

Related posts

IPL 2023 CSK vs SRH: चेन्नई और हैदराबाद के बीच टक्कर, जानें कब, कहां देखें मैच का लाइव प्रसारण

Rahul

राहुल गांधी को फिर कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की तैयारी शुरू

Hemant Jaiman

संविधान के खिलाफ है निष्कासनः रामगोपाल

kumari ashu