featured Breaking News देश

पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को किया याद, पुलेला गोपीचंद को किया सैल्यूट

modi 11 पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद को किया याद, पुलेला गोपीचंद को किया सैल्यूट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करने के साथ की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कल ध्यानचंद जी की जन्मतिथि है यह दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। मैं ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि देता हूं और इस अवसर पर आप सभी को उनके योगदान की याद भी दिलाना चाहता हूं। ध्यानचंद जी स्पोर्ट्समैन स्प्रिट और देशभक्ति की एक जीती-जागती मिसाल थे।

modi 11

इस कार्यक्रम के 23वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ओलिंपिक मेडल लाकर बेटियों ने देश का सिर ऊंचा किया। आज पुलेला गोपीचंद की चर्चा होती है। उन्होंने अच्छे शिक्षक की मिसाल कायम की है। मैं उन्हें खिलाड़ी से ज्यादा एक अच्छे शिक्षक के रूप में देखता हूं और सिखाने के उनके तरीके को सैल्यूट करता हूं।

इसके अलावा खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी बेटियों ने एक बार फिर साबित किया कि वे किसी भी तरह से, किसी से भी कम नहीं हैं। ऐसा लग रहा है जैसे बेटियों ने देश का नाम रोशन करने का बीड़ा उठा लिया है। इस बात से तो इंकार नहीं किया जा सकता कि हमारी आशा के अनुरूप हम ओलंपिक में प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन सिंधू, साक्षी, दीपा ने देश का नाम रोशन किया है।

Related posts

पाक की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ UP सरकार का एक्शन, देशद्रोह का चलेगा केस

Rahul

JAPNESE SEA में AMERICA, AUSTRALIA, GERMANY, CANADA का जापान सागर में अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन

Rahul

विपक्ष के लगा बड़ा झटका, नीतीश के बाद AIADMK जा सकती है एनडीए के साथ

piyush shukla