Breaking News featured

भाजपा की संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

bjp meeting भाजपा की संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक शुरु हो चुकी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जीत के लिए जबरदस्त स्वागत किया गया। ये बैठक संसद भवन में हो रही है जिसमें कुछ ही देर पहले पीएम मोदी हिस्सा लेने पहुंचे। इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने शिरकत की।

bjp meeting भाजपा की संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी का हुआ जोरदार स्वागत

बताया जा रहा है कि सभी सांसदों को तिरुपति मंदिर के प्रसाद के रुप में लड्डू दिया गया वहीं ऐसे कयास भी लगाए जा रहे है कि इस बैठक में यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम तय किया जा सकता है। हालांकि ये बैठक शनिवार को होने वाली थी लेकिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपी के उत्साहप्रदर्शन के बाद पार्टी ने तय किया कि पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी के स्वागत के बाद ये बैठक होगी।

बता दें कि यूपी और उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है लेकिन दोनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री की गद्दी पर कौन बैठेगा इस पर लगातार स्सपेंस बरकरार है। हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में कई नाम शामिल है जिसमें सबसे आगे राजनाथ सिहं है लेकिन उन्होंने मीडिया के सवालों को सिरे से खारिज कर दिया था। राजनाथ के अलावा मनोज सिन्हा, योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्या का नाम भी चर्चाओं में शामिल है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि 20 मार्च के बाद इस पर अस्मंजस पर स्थिति साफ होगी।

Related posts

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कार्यकारिणी में कई नेताओं मिली नई जिम्मेदारी

Aditya Mishra

सांसद समर्थकों ने टोल पर मचाया उत्पात, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Aman Sharma

हरक सिंह रावत और हरीश रावत के बीच जुबानी जंग तेज, चुनाव से पहले सियासत गरमाई

Rani Naqvi