featured दुनिया देश

सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

192810044153 सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को सऊदी अरब पहुंचे हैं। वह सऊदी अरब में कई कार्यक्रमों के अलावा कारोबार और निवेश के हिसाब से महत्वपूर्ण फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव के तीसरे संस्करण में भी शामिल होंगे। यह 29 से 31 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की दूसरी यात्रा है, जिसमें वह अन्य कूटनीतिक रिश्तों के साथ ही निवेश और आर्थिक विकास को गति देने की संभावनाओं को भी तलाशेंगे। क्या है कारोबार-निवेश कार्यक्रम FII और क्यों है महत्वपूर्ण? आइए जानते हैं।

बता दें कि फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव सऊदी अरब के रियाद शहर में आयोजित होने वाला एक सालाना निवेश मंच है। इसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था और निवेश वातावरण के ट्रेंड पर चर्चा होती है। इसका आयोजन सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड द्वारा किया जाता है। इसकी प्रतिष्ठा की वजह से इसे ‘रेगिस्तान का दावोस’ भी कहते हैं। गौरतलब है कि स्व‍िट्जरलैंड के शहर दावोस में दुनिया के सबसे बड़े इकोनॉमी-बिजनेस के कार्यक्रम वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का आयोजन किया जाता है। पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड सऊदी अरब का मुख्य सॉवरेन यानी सरकारी वेल्थ फंड है, जिसको आर्थ‍िक एवं सामाजिक सुधार कार्यक्रम के सऊदी विजन 2030 के परिप्रेक्ष्य में तैयार किया गया है।

वहीं फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखने वाले भारत के लिए भी यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया के प्रमुख निवेशकों के सामने अपने यहां बन रहे अवसरों के बारे में बताने का मौका मिलेगा। पीएम मोदी मंगलवार शाम को इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे। कॉन्फ्रेंस में अपने संबोधन के बाद वह मॉडरेटर के साथ संवाद भी करेंगे। सऊदी अरब के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वह इस मंच में वैश्विक निवेशकों के लिए भारत में बढ़ते व्यापार और निवेश के अवसरों के बारे में बताएंगे और उन्हें यह भी बताएंगे कि किस तरह से भारत 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने जा रहा है। इस कार्यक्रम में रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी सहित कई दिग्गज भारतीय कारोबारी भी शामिल हो सकते हैं।

Related posts

लड़कियों के किस करके भागने वाले क्रेजी सुमित को पुलिस ने पकड़ा

Anuradha Singh

कांग्रेस ने लगाया आरोप, 10-10 करोड़ में खरीदे गए विधायक

Pradeep sharma

जामिया यूनिवर्सिटी के पास मिली युवती की लाश

shipra saxena