featured देश राज्य

गुजरात चुनाव: सी-प्लेन में बैठने वाले पहले यात्री बने पीएम मोदी, करेंगे अंबाजी के दर्शन

pm modi

अहमदाबाद। गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी के रोड शो को चुनाव आयोग ने इजाजत नहीं दी तो पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार का एक नया तरीका निकाला। उन्होंने प्रचार के दौरान सी-प्लेन का सहारा लिया। पीएम मोदी ने सी प्लेन का सफर किया। साबरमती नदी में सी-प्लेन उतरा और सरदार ब्रिज से सी-प्लेन में पीएम मोदी बैठे जिससे वो धरोई डैम पहुंचे। यहां से फिर सड़क के रास्ते अंबाजी के दर्शन के लिए जाएंगे। ये पहली बार होगा जब पीएम सी प्लेन की सवारी करेंगे।इसका मकसद कांग्रेस को गुजरात का विकास दिखाना है।

pm modi
pm modi

बता दें कि पीएम मोदी ने सी प्लेन से उड़ान भरी है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी साबरमती से सीधे अंबाजी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। मोदी के सफर को पीएम का मेगा शो भी कहा जा रहा है। सी प्लेन से पीएम मोदी धरोई बांध पहुंचे हैं। पीएम के इस सफर को बीजेपी ने गुजरात के विकास से जोड़कर कहा कि पीएम की ये उड़ान गुजरात को एक सबसे शक्तिशाली राज्य के रूप में प्रस्तुत करेगी। इससे गुजरात के विकास में तरक्की होगी।

pm modi
pm modi

वहीं पीएम मोदी ने बीते सोमवार को एक चुनावी रैली में घोषणा की थी कि मंगलवार को देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी में उतरेगा। उन्होंने आगे कहा कि साबरमती धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी (भाजपा) ने कल मेरे रोडशो की योजना बनायी थी। लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी और मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया। उनका कहना है कि हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनायी है।

Related posts

लखनऊः आज यूपी आ रहे हैं महामहिम कोविंद, जानें चार दिवसीय दौरे का पूरा शेड्यूल

Shailendra Singh

Gujarat Junior Clerk Exam Cancelled: गुजरात में जूनियर क्लर्क का पेपर लीक, परीक्षा रद्द

Rahul

12 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul