featured देश राज्य

LIVE: पीएम मोदी कर्नाटक में की रैली, जाने क्या कहा

03 22 LIVE: पीएम मोदी कर्नाटक में की रैली, जाने क्या कहा

कर्नाटक। कर्नाटक में विधान सभा चुनाव अब नजदीक ही हैं। चुनाव जीतने को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। पीएम मोदी भी मंगलवार को 1 मई से बीजेपी की जीत के लिए मैदान में उतरे और रैली कर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। अपनी रैली में पीएम मोदी ने सीधे सीधे राहुल गांधी पर हमला बोला उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को देश का ज्ञान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को वन्दे मातरम का भी ज्ञान नहीं है।

  • पीएम मोदी कर्नाटक में कर रहे रैली
  • अच्छे काम की तारीफ नहीं करते राहुल गांधी
  • राहुल को वन्दे मातरम पर भी ज्ञान नहीं
  • कर्नाटक में बीजेपी की हवा नहीं, आंधी है
  • पीएम मोदी ने बोला राहुल गांधी पर हमला
  • राहुल अतिउत्साह में भाषा की मर्यादा भील जाते हैं
  • गाली देने वाले बताएं कि क्या सुधार नहीं हुआ है
  • 18 हजार गावों में बिजली पहुंचाई
  • कर्नाटक की उपलब्धियों पर बोले राहुल
  • संसद में राहुल 15 मिनट आकर किसी भी भाषा में बोले
  • हम कामदार हैं और राहुल नामदार
  • राहुल बिना कागज पर बोलकर दिखाएं
  • चाहे तो मातृ की भूमी पर ही बोले राहुल
  • चाहे तो मातृ की भूमी पर ही बोले राहुल
  • जहां कांग्रेस की सरकार होती है जहां अपराध और भाई भतीजा का बोलबाला होता है
  • जहां भाई भतीजा वाद होता है वहां विकास नहीं हो सकता
  • कांग्रेस के परिवार वाद ने लोकतंत्र को खराब किया
  • फसल की लागत का डेढ़ गुना लाभ मिले
  • किसानों को फसल का सही दाम मिले
  • कांग्रेस की राजनीति विकास में रोड़े अटकाती है
  • चामराजनगर रेलवे लाइन 5 साल तक अटकी रही

Related posts

प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत और लखीमपुर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की

Rahul

पोस्ट-कोविड प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए दिशा निर्देश

Neetu Rajbhar

‘गांधी’ सरनेम नहीं होता तो दो बार सासंद नहीं बन पाताः वरुण गांधी

Vijay Shrer