Breaking News featured देश

पीएम मोदी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा

modi 6 पीएम मोदी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा

जेनेवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर बलूचिस्तान को आजाद कराने की बात करते आए हैं लेकिन इस बार प्रधानमंत्री ने मुद्दा अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठाते हुए पाकिस्तान पर मानवाधिकार उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल के 33वें सत्र में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री ने ये बात उठाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर में अस्थिरता का मुख्य कारण पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है जो उसकी महत्वाकांक्षाएं से उपजा है और ये बात लगातार होने वाले हमलों से साबित हुई हैं।

modi

इस सत्र के दौरान यूनाइटेड नेशंस के लिए भारत की तरफ से स्थाई प्रतिनिधि अजित कुमार ने कहा, कश्मीर में अशांति का मुख्य कारण सीमा पार से होने वाला आतंकवाद है। पाकिस्तान आतंक को स्पॉन्सर करता है और वहां की आवाम को भड़काता है। पाकिस्तान का खराब ट्रैक रिकार्ड पूरी दुनिया जानती है। पाकिस्तान से लगातार कहा जा रहा कि वह सीमा पार आतंकवाद रोके, आतंकियों के ठिकाने खत्म करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, भारत अमनपसंद देश है। हम अपनी जनता के कल्याण के लिए काम करते हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है और बड़े पैमाने पर मानवाधिकार उल्लंघन होता हैं। पाकिस्तान ऐसा देश है जो बड़े सोचे-समझे तरीके से बलूचिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर के साथ अपने ही लोगों के मानव अधिकार को कुचल देता है।

इसी कार्यक्रम के बीच यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल के मुख्यालय के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ और बलूचिस्तान दूसरा बांग्लादेश का नारा गूंजा। बता दें कि जहां आज सभी लोग बलूचिस्तान को आजाद कराने की मांग का समर्थन कर रहे हैं वहीं दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की तरफ से एक चौंका देने वाला बयान कुछ समय पहले आया था। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी से मीडिया ने बलोचिस्तान से संबंधित कई सवाल किए थे जिस पर जवाब देते हुए किर्बी ने कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान की एकता और प्रादेशिक संप्रभुता का सम्मान करता है और वो बलूचिस्तान की आजादी का समर्थन नहीं करेगा।

Related posts

जवानों की आर्थिक मदद के लिए वेबसाइट लांच, अब कर सकेंगे ‘ई-सहायता’

Rahul srivastava

राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की तैयारी

bharatkhabar

सीएएस ने करगिल से कोहिमा अल्ट्रा-मैराथन “ग्लोरी रन” का अनावरण किया

Trinath Mishra