featured दुनिया

पीएम मोदी ने की इंदिरा गांधी की तारीफ, जानिए बांग्लादेश में क्या कहा?

pm modi पीएम मोदी ने की इंदिरा गांधी की तारीफ, जानिए बांग्लादेश में क्या कहा?

आज से दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश पहुंचे। जहां वे बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ढाका के नेशनल परेड स्क्वॉयर में नेशनल डे प्रोग्राम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में बांग्लादेश की आजादी के दौरान इंदिरा गांधी की भूमिका की तारीफ की।

उन्होने कहा कि उनके लिए ये जीवन का अनमोल पल है। आज का ये समय चिरोविद्रोही को, मुक्ति युद्ध की भावना को फिर से याद करने का समय है। बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के लिए भारत के कोने-कोने से हर पार्टी से समाज के हर वर्ग से समर्थन मिला था। और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की महत्वपूर्ण योगदान सर्वविदित है। पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी हमारा पहला संघर्ष था, उस वक्त मैं करीब 20 से 22 साल का था।

अटल जी को भी किया याद

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आगे कहा कि उसी दौर में 6 दिसंबर 1971 को अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि हम न केवल मुक्ति संग्राम में अपनी जीवन की आहूति देने वालों के साथ हैं, बल्कि इतिहास को नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं।’

इंदिरा-नेहरू की तारीफ, लोग चकित

बता दें कि इससे पहले 12 मार्च को दांडी मार्च के लिए आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू की भी तारीफ की थी। इस तरह मोदी ने 14 दिन के अंदर नेहरू-इंदिरा दोनों की तारीफ की है। इससे पहले यही दोनों अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी के निशाने पर रहे हैं।

बांग्लादेश के 50 उद्यमियों को दिया न्यौता

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के 50 उद्यमियों को बांग्लादेश की आजादी की 50वीं  वर्षगांठ पर भारत आने का न्यौता देता हूं। मुझे खुशी है कि शेख हसीना के नेतृत्व में बांग्लादेश अपना दमखम दिखा रहा है। और गरीबी, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए बांग्लादेश और भारत की लड़ाई एक है।

Related posts

भारतीय राजनयिक का फैसला सराहनीय ,हाथ ना मिला कर पाक के मुँह पर एक और तमाचा

bharatkhabar

करीब 35 हजार छात्रों की घर वापसी पर नीतीश कुमार,सीएम योगी और अशोक गहलोत के बीच आई कड़वाहट

Rani Naqvi

पेट्रोल पंप -एयरलाइन बुकिंग पर 500 के नोट चलाने का आज आखिरी दिन

shipra saxena