Breaking News featured देश

अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर पीएम मोदी ने की श्रद्धांजलि अर्पित, एक स्मृति खंड नामक पुस्तक का विमोचन होगा

faa0ce64 dc08 4a8f ae7a 183b7bf3e9ad अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर पीएम मोदी ने की श्रद्धांजलि अर्पित, एक स्मृति खंड नामक पुस्तक का विमोचन होगा

नई दिल्ली। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज क्रिसमस का त्यौहार है। लोगों द्वारा इस त्यौहार को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इसके साथ ही आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है। इस मौके पर उनके स्मारक सदैव अटल‘ पर जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अटल बिहारी वाजपेयी के परिवारजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

संसद के सेंट्रल हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया-

बता दें कि पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर संसद के सेंट्रल हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे सेंट्रल हॉल में शुरु होगा। वहीं इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी सुबह 10.45 बजे “संसद में अटल बिहारी वाजपेयी: एक स्मृति खंड” नामक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालने सहित संसद में उनके द्वारा दिए उल्लेखनीय भाषण भी शामिल किए गए हैं। इस पुस्तक में अटल जी के सार्वजनिक जीवन से जुड़ी कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी हैं। कार्यक्रम के दौरान लोकसभा के स्पीकर ओम बिडला, केन्द्रीय मंत्री, संसद सदस्य, संसद के पूर्व सदस्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें सदैव अटल समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

Related posts

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार सख्त, इस विधेयक को मिली मंजूरी

Yashodhara Virodai

यूपी चुनाव 2022: प्रयागराज में बोले सतीश चंद्र मिश्र, राम मंदिर SC की वजह से बना

Shailendra Singh

…मोदी अंकल मेरी बस नहीं आई तो मैं स्कूल कैसे जाऊंगा !

bharatkhabar