featured देश

दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात जाएंगे PM मोदी, राजकोट में करेंगे रोड शो

piehfgksdh दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात जाएंगे PM मोदी, राजकोट में करेंगे रोड शो

अपने सफल विदेश दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं। गुरूवार को पीएम मोदी गुजरात दौरे पर जाएंगे। उनका यह दौरा दो दिन का होने वाला है। गुरूवार की सुबह पीएम मोदी साबरमती आश्रम पहुंचने वाले हैं। साबरमती आश्रम इस साल अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है ऐसे में पीएम मोदी यहां शिरकत करने वाले हैं। अपने गुजरात दौरे पर जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर गुजरात दौरे पर जाने की बात कही। उन्होंने लिखा है कि वह अहमदाबाद, मोदासा, गांधीनगर और राजकोट में कई सारे कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। पीएम मोदी सबसे पहले साबरमती आश्रम की 100वीं वर्षगांठ के दिन आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी महात्मा गांधी के गुरू कहे जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे।
piehfgksdh दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात जाएंगे PM मोदी, राजकोट में करेंगे रोड शो

यहां पहुंचने के बाद पीएम प्रदेश के कई हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही पीएम मोदी यहां रोड शो भी करने वाले हैं। पीएम मोदी राजकोट में रोड शो करने वाले हैं। पीएम मोदी के गुजरात दौरे के बारे में विस्तार  से जाना जाए तो इस साल पीएम मोदी चौथी बार गुजरात दौरे पर हैं। वही गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि वह राजकोट जाएंगे जहां पहुंच कर वह साजामिक आधिकारिता शिविर में भाग लेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर दिव्यांगों से भी मुलाकात करने वाले हैं। दिव्यांगों से मुलाकात करने के बाद वह उन्हें जरूरी उपकरण भी बांटने वाले हैं।

वही शाम को वह गांधीनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। जिसके बाद अगले दिन शु्क्रवार को पीएम मोदी उत्तरी गुजरात के अरावली जिले के मोदासा जाने वाले हैं। पीएम मोदी यहां 552 करोड़ रुपए की लागत से बने दो जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी आयोजित करने वाले हैं। वही पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी यहां आयोजित टेक्सटाइल सेमिनार में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि इस साल के अंत के वक्त में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, चुनाव में बीजेपी को किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी ही होगी क्योंकि गुजरात पीएम मोदी का गृह प्रदेश है।

Related posts

नहीं रहे कंगना रनौत के दादा, 90 साल की उम्र में निधन

Shagun Kochhar

यूपी: 3 दर्जन नेताओं ने तोड़ा बसपा से नाता

bharatkhabar

किसकी होगी साइकिल, चुनाव आयोग आज सुनाएगा फैसला

kumari ashu