featured देश

दो दिवसीय गुजरात दौरे पर मोदी, करेंगे कई योजनाओं का शुभारंभ

Gujrat दो दिवसीय गुजरात दौरे पर मोदी, करेंगे कई योजनाओं का शुभारंभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जा रहे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री आठवें गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। इस समिट को लेकर राज्य सरकार को उम्मीद है कि प्रदेश में 25 लाख करोड़ से अधिक का निवेश आएगा। मादी यहां पर राज्य के विकास को लेकर कई योजनाओं की भी शुरुआत कर सकते हैं। कार्यक्रम के अनुसार पीएम आज गुजरात में नोबेल पुरस्कार के विजेताओं से मुलाकात करेंगे वहीं मंगलवार को 50 कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात और डिनर करेंगे।

Gujrat दो दिवसीय गुजरात दौरे पर मोदी, करेंगे कई योजनाओं का शुभारंभ

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ साथ करीब 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री मौजूद रहेंगे। समिट में केन्या के प्रेसिडेंट उहुरु केन्याता, रवांडा के प्रेसिडेंट पॉल कगामे, पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा और सर्बिया के पीएम अलेक्जेंडर वूसिच शामिल होंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, फ्रांस, जापान, नीदरलैंड्स, पोलैंड, सिंगापुर, स्वीडन और यूएई समिट के पार्टनर देश है।

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी 2015 में समिट का आयोजन किया गया था जिसमें गुजरात सरकार को 25 लाख करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ था। इस बार आयेजित होने वाला सत्र समिट का आठवां सत्र होगा जिसमें सरकार को आशा है कि राज्य को और अधिक निवेश प्राप्ति होगी।

Related posts

राजस्थान में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला हत्या की साजिश? कौन थे वो शूटर जिन्होंने की हत्या?

Rahul

Rani Naqvi

शिकंजा: रोटोमैक के मालिक कोठारी के घर सीबीआई की छापेमारी, दर्ज किया केस

Vijay Shrer