featured Breaking News देश राज्य

विजय रुपाणी के शपथ समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी, नीतिश कुमार हो सकते हैं शामिल

oath विजय रुपाणी के शपथ समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी, नीतिश कुमार हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा में अपनी जीत पक्की करने के बाद अब बीजेपी एक बार फिर गुजरात में अपनी सरकार चलाएगी। बीजेपी की इस नई सरकार में 21 मंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी , अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के बड़े नेता मौजुद रहेंगे। सबसे दिलचस्प बात ये होगी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे।नीतिश कुमार को सीएम पद का कार्यभार सौंपा जाएगा।

 

oath विजय रुपाणी के शपथ समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी, नीतिश कुमार हो सकते हैं शामिल

इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा मंत्रिमंडल में कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, आरसी फड़डू, बाबू पोखरिया भूपेंद्र चुडासमा, गणपत वसावा, प्रदीप सिंह जडेजा, दिलीप ठाकोर, कुमार कनानी, रमण पाटकर, जयेश रादडिया, परबत पटेल, ईश्वर परमार, ईश्वर पटेल, विभावरी दवे और बचुभाई खाबड़ मंत्रिमडल में शामिल हो सकते हैं।इस कार्यक्रम के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही संतों और विभिन्न धर्मों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

बता दें की गुजरात में 22 साल से बीजेपी की ही सत्ता है, लेकिन कांग्रेस ने इस बार बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है।एक वक्त को ऐसा लगा था कि शायद कांग्रेस गुजरात की सत्ता बदल ही देगी, लेकिन पीएम मोदी का जादू एक बार फिर चल गया। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि 22 साल में पहली बार बीजेपी को 100सीटों से कम सीट पर जीत मिली। 182 सीट में गुजरात को जहां 99 सीट मिली वहीं कांग्रेस ने 80 सीटें अपने नाम की।

Related posts

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरी कटऑफ के तहत दाखिले शुरू, 21 अक्टूबर तक छात्र कर सकते हैं आवेदन

Rahul

UP News: सपा नेता आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को 7-7 साल की सजा, कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला

Rahul

वाराणसी: सोनिया की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की सलाह पर वापस लौटीं दिल्ली

bharatkhabar