featured Breaking News दुनिया

बिश्केक में जिनपिंग से मिले PM मोदी, जानें किन-किन देशों के नेताओं से करेंगे मुलाकात

modi jinping bishkek2 बिश्केक में जिनपिंग से मिले PM मोदी, जानें किन-किन देशों के नेताओं से करेंगे मुलाकात

एजेंसी, बिश्केक। #SCI यानी शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन में प्रतिभाग करने पीएम नरेंद्र मोदी किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंचे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अन्य देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात नहीं करेंगे। बिश्केक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO समिट से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वार्ता की।

इस सम्मेलन से कई नेताओं से मुलाकात करने और द्विपक्षीय बातचीत करने की भी योजना है। ये पहला मौका होगा जब पीएम मोदी और इमरान खान किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर आमने-सामने होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित एससीओ के शिखर सम्मेलन में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने बयान जारी कर कहा था, ‘इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक सुरक्षा की स्थिति, बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग, लोगों से लोगों का संपर्क बढ़ाने समेत अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के प्रासंगिक विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

 

Related posts

अम्बेडकर नगर: प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले सतिश चंद्र मिश्र, जाति देखकर हो रहे एनकाउंटर

Shailendra Singh

राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बोले- भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कंधे मजबूत करें नौजवान

Saurabh

विराट को आया गुस्सा, धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भी टीम को मिली करारी हार

lucknow bureua