featured Breaking News देश

7 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Modi Obama 1 7 जून को अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर 7-8 जून को वाशिंगटन की यात्रा पर जायेंगे। वह 7 जून को राष्ट्रपति ओबामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यात्रा के दौरान वह अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे।

Modi Obama

प्रधानमंत्री की यात्रा का मुख्य उद्देश्य रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के विविध क्षेत्रों में हुई प्रगति को मजबूत करना और भविष्य के लिए सहयोग को तेज करने के उपाय विकसित करना है। पिछले दो वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व में विशेष रूप से भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी में दृढ़ता से विकसित हुई है।

प्रधानमंत्री को अमेरिका सभा के अध्यक्ष पॉल रयान के द्वारा अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिये भी आमंत्रित किया गया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। वह पहले विदेशी नेता हैं जिन्हें 2016 में यह सम्मान दिया गया है। अमेरिकी कांग्रेस भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने का एक प्रमुख कारण बना है।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। दोनों देशों की एक प्रमुख प्राथमिकता आर्थिक साझेदारी की पूरी क्षमता का एहसास करना है जो बढ़े निवेश प्रवाह में परिलक्षित होता है।

Related posts

वामदलों ने निकाल विरोध मार्च, बिहार सरकार पर लगाया फासीवाद को बढ़ावा देने का आरोप

Breaking News

सातवें वेतन आयोग में बदलाव को मंजूरी, कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

kumari ashu

सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट जारी, यहां देंखे अपना रिजल्ट..

Rozy Ali