featured देश यूपी राज्य

वाराणसी में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का किया शुभारंभ

पीएम मोदी वाराणसी में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे के दौरान पीएम आयुष्मान भारत स्वस्थ इन्फ्राट्रक्चर मिशन (आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना)  का शुभारंभ कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है।

PM Modi Live || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर में जनसभा को कर रहे हैं संबोधित।

2014 से पहले हमारे देश में मेडिकल की सीटें 90 हज़ार से भी कम थीं। बीते 7 वर्षों में देश में मेडिकल की 60 हज़ार नई सीटें जोड़ी गई हैं : पीएम मोदी

यहां उत्तर प्रदेश में भी 2017 तक सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की सिर्फ 1900 सीटें थीं। जबकि डबल इंजन की सरकार में पिछले चार साल में ही 1900 सीटों से ज्यादा मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी की गयी है : पीएम मोदी

7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? जो पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे : पीएम मोदी

सालों-साल तक या तो बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी तो मशीनें नहीं होती थीं, दोनों हो गईं तो डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था। ऊपर से गरीबों के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की सायकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से कई बड़ी सौगात लेकर उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वाराणसी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी। 

सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखना उनके सेवाभाव के प्रति सच्ची कार्यांजलि है। माधव बाबू का नाम यहां से पढ़कर निकलने वाले युवा डॉक्टरों को जनसेवा की निरंतर प्रेरणा भी देगा : पीएम मोदी

आज केंद्र में जो सरकार है, यहां यूपी में जो सरकार है, वो अनेकों कर्मयोगियों की दशकों की तपस्या का फल है। सिद्धार्थनगर ने भी स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के रूप में एक ऐसा समर्पित जनप्रतिनिधि देश को दिया, जिनका अथाह परिश्रम आज राष्ट्र के काम आ रहा है: पीएम मोदी

9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हज़ार नए बेड्स तैयार हुए हैं, 5 हज़ार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं। इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है: पीएम मोदी

 

Related posts

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं बल्कि उनके भाई की इन हरकतों से तंग आकर पत्नी आलिया ने लिया तलाक का फैसला?

Mamta Gautam

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ Exclusive बातचीत, कहा- गरीबों के भक्त बन के करेंगे काम

Neetu Rajbhar

देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 508953, 24 घंटे में आए चौकाने वाले मामले

Rani Naqvi