featured दुनिया देश

इजरायल से मिलेंगे लड़ाकू ड्रोन, पाकिस्तान की होगी बोलती बंद

jhgfd इजरायल से मिलेंगे लड़ाकू ड्रोन, पाकिस्तान की होगी बोलती बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपनी इजरायल यात्रा पर व्यस्थ हैं। पीएम मोदी की इजरायल यात्रा के कई अहम मायने हैं। पीएम मोदी का इजरायल दौरा दोनों देशों के आपसी संबंध के लिहाज से काफी महत्व रखता है। पीएम मोदी के इजरायल दौरे से रक्षा के क्षेत्र में भारत को नई सफलता भी हाथ लग लगेगी। पीएम मोदी यहां आतंकवाद के मुद्दे पर बात कर आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों की आपसी सहमती भी आ सकती है। इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए भारत को और बभी ज्यादा मजबूती मिलने वाली है। पीएम मोदी के इजरायल दौरे में भारत को इजरायल के ड्रोन भी मिल सकते हैं। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के इस दौरे में 10 हेरॉन टीपी ड्रोन की एक बेहद ही अहम डील होने वाली है जोकि 400 मिलिय डॉलर की हो सकती है।

jhgfd इजरायल से मिलेंगे लड़ाकू ड्रोन, पाकिस्तान की होगी बोलती बंद

अगर यह डील में भारत को सफलता हासिल हो गई तो भारतीय सेना लड़ाकू ड्रोन के साथ दुश्मनों पर वार कर सकती है। हेरॉन टीपी लड़ाकू ड्रोन पूरी तरह से ऑटोमेटिक है जिसे कंट्रोल सिर्फ एक शख्स कर सकता है। यह ना सिर्फ दुश्मनों पर घातक वार कर सकता है बलकि दुश्मनों को पूरी तरह से नेस्त-नाबूत भी कर सकता है। यह 45 हजार फीट तक एक टन से भी ज्यादा तक विस्फोटक पदार्थ ले जाने में सहायक है। यह अपने सामने आने वाली किसी भी चीज को पूरी तरह से ध्वस्त कर सकता है। जानकारी के अनुसार इजरायल भारत के लिए अब हेरॉन टीपी ड्रोन बना रहा है। जल्द ही भारत को लड़ाकू ड्रोन हासिल हो जाएंगे।

वही अगर यह ड्रोन भारत को मिल जाते हैं तो भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में सफलता हासिल होगी। इसके मिल जाने के बाद अमेरिका की तरह भारत भी दुश्मनों के अड्डों को खत्म कर सकती है। दुश्मन चाहे कही पर भी हो इसके मिल जाने के बाद उसके पास बचने को कोई चारा नहीं होगा। यह ड्रोन भारत को मिल जाने के बाद आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले पाकिस्तान की बोलती बंद हो जाएगी। ऐसे में भारत पीओके में चल रहे आतंकी कैंपों को भी मिट्टी में मिला देने में सक्षम हो जाएगा। इजरायल का यह ड्रोन किसी भी मौसम में दुश्मनों को धूल चटाने में सक्षम है। इजरायल के लड़ाकू ड्रोन ने अफगानिस्तान, इराक, सीरिया, पाकिस्तान में उसके दुश्मनों को ठिकाने भी लगाया है।

Related posts

कौन हैं एके शर्मा, जिनके नाम से मची यूपी की सियासत में खलबली

Shailendra Singh

तीसरा टेस्ट: विराट–रहाणे ने संभाली पारी, भारतीय टीम का स्कोर 200 के करीब

mahesh yadav

जनजातीय गौरव दिवस : पीएम मोदी पहुंचे भोपाल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण

Neetu Rajbhar