featured देश

आज रात 12 बजे से लेकर 21 दिनों तक भारत रहेगा लॉकडाउन:पीएम मोदी

pm modi आज रात 12 बजे से लेकर 21 दिनों तक भारत रहेगा लॉकडाउन:पीएम मोदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदा ने एक बार जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एक मात्र रास्ता सिर्फ और सिर्फ घर में रहना है।

  • कोरोना को लेकर पीएम मोदी एक बार फिर कर रहे हैं लोगों को संबोधित
  • रात 12 बजे से पूरा देश लॉकडाउन: पीएम मोदी
  • घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी: पीएम मोदी
  • देश वासी जहां भी हैं वहीं रहे:पीएम मोदी
  • आपका एक कदम कोरोना जैसी गंभूर बीमारी को आपके घर में ला सकता है: पीएम मोदी
  • 21 दिन तक पूरा देश लॉकडाउन रहेगा: पीएम मोदी
  • कोरोना का मतलब है कोई घर से न निकले: पीएम मोदी
  • सतर्क रहिए, सावधान राहिए: पीएम मोदी
  • कोरोना फैलना शुरू हुआ है तो रूकना मुश्किल है: पीएम मोदी
  • चाहे जो हो जाए घर से नहीं निकलना है: पीएम मोदी
  • ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है: पीएम मोदी
  • धैर्य और अनुशासन की घड़ी है: पीएम मोदी
  • याद रखें जान है तो जहान है: पीएम मोदी
  • डॉक्टरों और मीडियाकर्मियों के बारे में सोचिए: पीएम मोदी
  •  घर में रहकर सबके लिए दुआ करें: पीएम मोदी
  • कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी: पीएम मोदी
  • एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं: पीएम मोदी
  • लोगों की रक्षा का बस यही एक रास्ता है: पीएम मोदी
  • ये वक्त कदम-कदम पर संयम बरतने का है: पीएम मोदी
  • सोशल डिस्टेंसिंग पहुत जरूरी है: पीएम मोदी
  • देशवासी फिलहाल जहां हैं वहीं रहे: पीएम मोदी
  • 4 दिन में 1 लाख मरीज आएं हैं: पीएम मोदी
  • राज्य सरकारें सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं पर ही ध्यान दें: पीएम मोदी

Related posts

कुलभूषण मामला: पाक विदेश सचिव से भारतीय उच्चायुक्त ने की मुलाकात

Rahul srivastava

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों दिए कोविड-19 की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के आदेश

Samar Khan

आरएसएस से जुड़े मजदूरों के संगठन ‘भारतीय मजदूर संघ’ ने दी 20 मई को देशभर में प्रदर्शन करने की चेतावनी 

Rani Naqvi