featured देश

काले धन के समर्थकों ‘तू डाल डाल, मैं पात पातः पीएम@ मन की बात

Man ki baat काले धन के समर्थकों ‘तू डाल डाल, मैं पात पातः पीएम@ मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से मन की बात के जरिए लोगाें को संबोधित कर रहे हैं। आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, पीएम अपने इस संबोधन में इस बात की भी जिक्र कर सकते है, साथ ही क्रिसमस और नोटबंदी को लेकर भी मोदी अपने संबोधन में चर्चा कर सकते हैं। नोटबंदी की समस्याओं को लेकर पीएम ने देश की जनता से 50 दिनों का समय मांगा था जिसमें अब बस 6 दिन शेष रह गए है, ऐसे में आज के दिन मन की बात अहम मानी जा रही है।

           पीएम के मन की बात के मुख्य विंदु-

  • पीएम मोदी ने कोहली, करुण नायर, अश्विन, कोहली को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी
  • दिव्यांग बिल पारित होने के लिए दोनों सदनाें के सांसदों को शुभकामनाएं
  • सरकार जनता के लिए है, जनता की परेशानी कम करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है
  • ये पूर्ण विराम नहीं, ये शुरुआत है, ये जंग हमें जीतनी हैI जिस बात पर सवा-सौ करोड़ लोगो का आशीर्वाद हो उसमें तो पीछे हटने का प्रश्न ही नहीं है
  • एक उच्च इरादे को पार करने के लिये साफ़ नीयत के साथ जब काम होता है, तो ये कष्ट के बीच भी देशवासी हिम्मत के साथ डटे रहते हैं
  • लोगों ने सुझाव में नोटबंदी की समस्याओं, नोटबंदी के बीच धांधली और भ्रष्टाचार के लिए और कठिन कदम उठाने की बात कही है
  • जब जनता कष्ट झेलती है तो कौन इंसान होगा जिसको पीड़ा न होती होI जितनी पीड़ा आपको होती है उतनी ही पीड़ा मुझे भी होती है
  • हमारी अर्थव्यवस्था में इनफॉर्मल पैसा बहुत ज्यादा है। पहले उनका शोषण होता था अब उन्हें पूरा पैसा मिल रहा है
  • पिछले कुछ ही दिनों में बिना नगद का कारोबार, 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है
  • कैशलेस माध्यमों से ग्राहकों को सामान देने वाले दुकानदारों को भी ईनाम मिलेगा। 3000 से ज्यादा की खरीददारी वालों को ईनाम नहीं मिलेगा
  • लोगों को ई-पेमेंट की आदत लगे इसलिए भारत सरकार ग्राहकों व छोटे व्यापारियों के लिए आज से ‘प्रोत्साहक योजना’ शुरू कर रही है
  • आज से शुरू होगी कैशलेस खरीददारी पर ईनाम की योजना। 15000 लोगों को 100 दिनों तक रोज 1000 रुपये का ईनाम मिलेगा: पीएम
  • चारों ओर कैशलेस पेमेंट और खरीददारी को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता है: पीएम
  • देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता, उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में देश का सिर ऊपर किया: पीएम
  • अटल जी के जन्मदिन पर मैं उनको प्रणाम करता हूँ और उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ : पीएम
  • पीएम ने पंडित मदन मोहन मालवीय और पंडित अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी
  • पीएम ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
  • मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन त्याग और करुणा का प्रतीक है।

Related posts

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बढ़ी परेशानी

piyush shukla

आप के वरिष्‍ठ नेता और दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम ने की चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों, की घोषणा, 8 महिलाओं को दी जगह

Rani Naqvi

महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में हुआ दर्दनाक हादसा,500 फीट गहरी खाई में गिरी बस,30 लोगों के मरने की आशंका

rituraj