Breaking News featured देश

उत्तरप्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, आंधी चल पड़ी है: प्रधानमंत्री

aaa 2 उत्तरप्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, आंधी चल पड़ी है: प्रधानमंत्री

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रैली कर रहे हैं। भाजपा की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे हैं। कानपुर के निराला नगर में पीएम की रैली का आयोजन किया जा रहा है। मोदी यहां पर बेरोजगारों के लिए कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया। रैली को लेकर भाजपा का दावा है कि इस रैली में पांच लाख से अधिक की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। नोटबंदी के बाद से व्यापार में काफी रुकावट आई है जिसके बाद से पीएम व्यापारियों को संतुष्ट करने का पूरा प्रयास कर सकेते हैं। इस रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, कानपुर से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और कई गणमान्य मौजूद हैं।

    पीएम के संबोधन की मुख्य बातें-

  • 30 दिसंबर को दिया जाएगा लाखों का ईनाम, बाबा साहेब के जयंती पर मिलेगा बंपर ईनाम
  • डिजीटल लेन देन को लेकर 25 दिसंबर को लोगों ड्रा के तहत 15 हजार लोगों को मिलेगा क्रिसमस गिफ्ट
  • जो लोग ढ़ोल पीटकर कहते थे राजीव गांधी ने मोबाइल दिया, वो अब कहते हैं गरीबों के पास मोबाइल नहीं है
  • विरोधी एक तरफ कहते है गरीबों को बैंको में खाता नहीं है, वहीं दूसरी तरफ कहते हैं बैंको में लाइने लगी हैं
  • बिजली के लिए केंद्र सरकार काम कर रही,उत्तर प्रदेश ने देश को स्थिर सरकार देने में योगदान दिया
  • पीएम ने ली चुटकी, हजार का नोट था तो कोई 100 के नोटों को पुछता भी नहीं था
  • 3 साल के भीतर गरीब परिवारों को लकड़ी के चूल्हे से मुक्त कर देंगे
  • मेरी सरकार ने इन करीब 1500 गांवों में अधिकतर में बिजली पहुंचा दी है. 70-72 गांव ही बचे हैं
  • जब सीताराम केसरी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष थे, तो कांग्रेस के लोग ही बोलते थे, ‘न खाता न बही, केसरी कहे वही सही
  • राष्ट्रपति जी ने भी लोकसभा और राज्यसभा चुनावों को एकसाथ कराने का समर्थन किया था, पर नहीं हुई चर्चा
  • राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर चर्चा की इच्छा थी, पर हंगामें में सब धुल गया
  • चुनाव आयोग का अभिनंदन, चुनाव हो भ्रष्टाचार मुक्त
  • कालेधन ने गरीबों का हक छीना है, बेईमानों से लोगों को अपेक्षा नहीं
  • हमारा एजेंडा है देश् से भ्रष्टाचार और कालाधन बंद हो, उनका एजेंडा है संसद बंद हो
  • आप लोगों ने दिल्ली में जो सरकार बनाई है वो गरीबों को पूरी तरह से समर्पित
  • देश में 65 फीसदी जनसंख्या 35 वर्ष से कम
  • केंद्र ने अनेक योजनाओं का आरंभ किया,देश में अनेक कार्यक्रमो को आज लांच किया,जिनके पास युवा धन है,युवा शक्ति है
  • देश का नौजवान दे सकता है नई उर्जा, नई उड़ान
  • उत्तप्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, आंधी चल पड़ी है।

 

Related posts

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर, गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ

Kalpana Chauhan

कोरोना से बड़ी राहत: 24 घंटे में सामने आए 25404 मरीज, 339 की मौत

Rahul

यूपी के 50 फीसदी घरों तक योगी सरकार ने पहुंचाया शुद्ध पेयजल, सरकार की बड़ी उपलब्धि पर भारत सरकार ने दी बधाई

Rahul