featured देश

नागपुर में बोले मोदी, कैश ज्यादा होगा तो अच्छा कम और बुरा ज्यादा होगा

modi 3 नागपुर में बोले मोदी, कैश ज्यादा होगा तो अच्छा कम और बुरा ज्यादा होगा

नागपुर। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर की जंयती पर नागपुर पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें याद किया। सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि किसी भी शख्स को अभाव का रोना नहीं रोना चाहिए साथ ही ज्यादा आ जानें पर उसके मन में कभी भी अंहकार नहीं आना चाहिए।

modi 3 नागपुर में बोले मोदी, कैश ज्यादा होगा तो अच्छा कम और बुरा ज्यादा होगा

मोदी के भाषण के प्रमुख अंग

-आपका मोबाइल फोन आपका बैंक बन जाएगा।

-2022 तक तस्वीर बदलने का संकल्प, भीप ऐप देगा आम लोगों को ताकत।

-कैश ज्यादा होंगे तो अच्छा कम और बुरा ज्यादा होगा

-आज अनेक योजनाओं-भवनों की शुरुआत हुई। 2000 मेगावाट बिजली के कारखाने का लोकार्पण हुआ।

-पिछले कुछ दिनों से हम व्यापक रूप से डिजिटल इंडिया के लिए काम कर रहे हैं।

-मेरा सपना है कि 2022 में जब आजादी के 75 साल हों तब हर गरीब के पास घर हो।

-गरीब से गरीब का घर हो अपना।

-PM मोदी बोले- देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला, लेकिन जीने का मौका मिला

-तिरंगा फहराने के लिए लोगों ने बलिदान दिया है।

-भारत की आजादी अनगिनत बलिदानों का परिणाम है।

-देश के नागरिकों में जीरो वेस्ट का विचार पनपा

-नागपुर में गंदे पानी से बनेगी बिजली, जो शहर को देगी रोशनी

– संतुलित जीवन हर किसी व्यक्ति के जीवन की ताकत बन जाता है।

-जीवन में जहर पीकर भी बाबासाहेब आंबेडकर ने हमारे लिए अमृत की वर्षा की।

-बाबा साहब अम्बेडकर ने कभी भी कटुता को बाहर नहीं आने दिया।

– बाबासाहेब आंबेडकर ने समाज के शोषित, वंचित तबके के लोगों का ख्याल रखा जाएगा।

-मोदी ने कहा, 14 अप्रैल  डॉ. अंबेडकर की जन्म जयंती का प्रेरक अवसर है, खुशी है कि हमें दीक्षाभूमि में जाने का अवसर मिला।

देखिए वीडियो

Related posts

महिलाओं की इन आदतों की वजह से टूट सकती है शादी

mohini kushwaha

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन: आज फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे सतीश मिश्रा

Shailendra Singh

लखीमपुर खीरी हिंसा : प्रशासन और किसानों के बीच हुआ समझौता, 45-45 लाख मुआवजे पर बनी सहमति, जानिए क्या है पूरा मामला

Neetu Rajbhar