पीएम मोदी ने किया FICCI के 93वें वार्षिक वर्चुअल एक्सपो का उद्घाटन, किसानों को लेकर बोले- कृषि से जुड़े सारी चीजों से दीवारें हटा रहे

नई दिल्ली। कृषि कानून के विरोध में 17वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने FICCI के 93वें वार्षिक वर्चुअल एक्सपो का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साल 2020 ने सभी को मात दे दिया। लेकिन अच्छी बात ये है कि जितनी तेजी से हालात बिगड़े उतनी ही तेजी से सुधर भी रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को लेकर कहा कि खेती में जितना निजी क्षेत्र के द्वारा निवेश किया जाना चाहिए था उतना निवेश नहीं किया गया। निजी क्षेत्र ने कृषि क्षेत्र को एक्सप्लोर नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में निजी कंपनियां अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें और भी अच्छा काम करने की जरूरत है।
नए कृषि कानूनों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी- पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने FICCI के 93वें वार्षिक वर्चुअल एक्सपो का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी के समय भारत ने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत ने जो फैसले लिए उससे पूरी दुनिया चकित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधारों की चर्चा करते हुए कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों को फायदा होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि से जुड़े सारी चीजों से दीवारें हटा रहे हैं। नए कृषि कानून से किसानों को नए बाजार मिलेंगे। नए कृषि कानूनों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में निवेश से किसानों को बहुत फायदा होगा, उन्हें नए विकल्प मिलेंगे, नए बाजार मिलेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 6 सालों में दुनिया ने भारत में गजब का विश्वास दिखाया है। और ये विश्वास पिछले 6 महीनों में और भी मजबूत हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वो FDI हो या फिर FPI विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया और आगे भी कर रहे हैं।
स्थितियां जितनी जल्दी बिगड़ी उतनी ही तेजी से सुधर रही- पीएम मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2020 ट्वेंटी-ट्वेंटी के मैच में हमनें कई बार स्थितियों को बहुत तेजी से बदलते हुए देखा है। लेकिन साल 2020 सबको पीछे छोड़ गया। हमारे देश और पूरी दुनिया ने इस साल उथल-पुथल देखा। पीएम ने कहा कि अच्छी बात ये है कि कोरोना की वजह से स्थितियां जितनी जल्दी बिगड़ी उतनी ही तेजी से सुधर रही हैं।