September 10, 2024 7:34 am
featured Breaking News देश

लोगों का मिजाज बदला, सरकार बदली.. जल्द ही देश भी बदलेगा: मोदी

Modi dehradoon लोगों का मिजाज बदला, सरकार बदली.. जल्द ही देश भी बदलेगा: मोदी

देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून में चारधाम यात्रा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए ऑल वेदर रोड परियोजना का शिलान्यास किया। इसके लिए सजे मंच पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मांशुख भाई मंडाविया, अजय टम्टा एवं धर्मेंद्र प्रधान मंच पर मौजूद रहे।

modi-dehradoon

प्रधानमंत्री ने यहां भाजपा की परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार विकास का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। इसी लक्ष्य के अंतर्गत परियोजनाओं पर काम हो रहा है। ऐसे में उत्तराखंड को विकास के लिए और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों का मिजाज बदला तो सरकार बदली.. और जल्द ही देश भी बदलेगा।

मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में आया था तो यह मैदान आधा भरा था, फिर भी आप लोगों ने बड़े-बड़ों को धूल चटा दी थी। आज इतनी बड़ी संख्या बता रही है कि उत्तराखंड अब विकास के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। मोदी ने कहा कि यह योजना केदारनाथ हादसे में मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजलि और तर्पण है। उन्होंने कहा कि इस योजना से उत्तराखंड का विकास होगा तो देश के उन लोगों को भी ख़ुशी होगी जो इस देवभूमि और मां गंगा के दर्शन के लिए आते हैं। पीएम ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर व्यंग्य करते हुए कहा कि जल्दबाजी में चलने वाली योजनाएं राजनीति तो चला सकती हैं पर समाजनीति नहीं। उन्होंने कहा कि नेताओं को समझना चाहिए कि ये जनता है सब जानती है। अब जनता को बरगलाने का काम नहीं चलेगा।

इससे पहले, योजना के उद्घाटन के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री हरीश रावत, सचिव सड़क परिवहन भारत सरकार संजय मित्र, राज्यपाल के.के. पॉल, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, बी.सी. खंडूड़ी, डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महाराज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अजय भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Related posts

इस बच्चे का दिमाग आइंस्टीन से भी तेज

Srishti vishwakarma

महोबा से सीधे वाराणसी पहुंचे पीएम, भव्य स्वागत

Rahul srivastava

यूपी निकाय चुनाव में हार का खामियाजा गुजरात में भुगत सकती है कांग्रेस

Rani Naqvi