featured उत्तराखंड राज्य

PM Modi in Haldwani: विपक्ष पर पीएम मोदी का वार, कहा कुछ सरकार कहती थी “चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो।”

मोदी PM Modi in Haldwani: विपक्ष पर पीएम मोदी का वार, कहा कुछ सरकार कहती थी “चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो।”

PM Modi in Haldwani || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के हल्द्वानी दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने 17,500 करोड़ की उत्तराखंड विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगामी चुनावों के मद्देनजर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। साथ ही उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार की तारीफ की।

विपक्ष पर पीएम मोदी का वार

पीएम मोदी ने कहा “‘उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इन वर्षों में आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले देखे हैं जो कहते थे- चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो। इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा। जिन्हें उत्तराखंड से प्यार हो, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते।”

मेरा 7 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। खोज खोज कर ऐसी पुरानी चीजों को ठीक करने में ही मेरा समय जा रहा है। अब मैं काम को ठीक कर रहा हूं, आप उनकों ठीक कीजिये: पीएम मोदी

पहले जो सरकार में रहे हैं, ये उनका परमानेंट ट्रेडमार्क रहा है। आज यहां उत्तराखंड में जिस लखवाड़ प्रोजेक्ट का काम शुरू हुआ है, उसका भी यही इतिहास है। इस परियोजना के बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था। आज 46 साल बाद, हमारी सरकार ने इसके काम का शिलान्यास किया है: पीएम मोदी

आज दिल्ली और देहरादून में सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से चलने वाली सरकारे हैं। पहले की सरकारों ने सीमावर्ती राज्य होने के बावजूद इस क्षेत्र की अनदेखी की। ये राष्ट्र रक्षा के लिए संतानों को समर्पित करने वाली कुमाऊं की वीर माताएं भूल नहीं सकती है।: पीएम मोदी

आजादी के बाद लोगों ने देखी दो धारा : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि “उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं। आजादी के बाद से ही, यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की।और दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक कर देने की।

कुमाऊं क्षेत्र के साथियों के साथ कनेक्टिविटी होगी बेहतर

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड में 17,000 करोड़ रुपये से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। ये सभी प्रोजेक्ट्स कुमाऊं के सभी साथियों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधाएं देने वाले हैं।

मोदी ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

  • काशीपुर में अरोमा पार्क 
  • सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क और आवासीय 
  • 50 करोड़ रुपए की लागत से नैनीताल के रामनगर में बनेगा 7 एमएलडी और 1.5 एमएलडी क्षमता वाले दो सीवेज शोधन संयंत्र
  • स्वच्छता एवं पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास। 
  • 500 करोड़ रुपए की लागत से उधमसिंह नगर में बनेगा एम्स ऋषिकेश सैटलाइट सेंटर
  • 450 करोड़ रुपए खर्च कर पिथौरागढ़ में बनेगा जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज
  • 170 करोड़ रु. की लागत से ऊधमसिंह नगर में गरीबों के लोगों के लिए 2400 मकानों के निर्माण की आधारशिला
  • 200 करोड़ रुपए की लागत से ऊधम सिंह नगर में होगा नौ सीवेज शोधन संयंत्रों का निर्माण|
  • नैनीताल में सीवरेज प्रणाली के उन्नयन के लिए 78 करोड़ रुपए की परियोजना पर होगा काम

Related posts

किसी प्रकार का अनचाहा शारीरिक संपर्क यौन उत्पीडन नहीं- दिल्ली हाईकोर्ट

piyush shukla

चुनाव 2022: फतह का झंडा लहराने की तैयारी में बीजेपी, अल्मोड़ा सांसद ने कहा कांग्रेस की राजनीति से वाकिफ है जनता

Neetu Rajbhar

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका ईवीएम का पुतला

kumari ashu