featured देश

PM Modi in Gujarat: भारत बनेगा स्पेशल आयुष मार्क, वैश्विक स्तर पर लोगों को मिलेंगे क्वालिटी प्रोडक्ट्स- पीएम मोदी

Screenshot 2022 04 20 130402 PM Modi in Gujarat: भारत बनेगा स्पेशल आयुष मार्क, वैश्विक स्तर पर लोगों को मिलेंगे क्वालिटी प्रोडक्ट्स- पीएम मोदी

PM Modi in Gujarat || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी ने बुधवार यानी आज गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित ग्लोबल आयुष इवेंट एंड इनोवेशन समिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द  कुमार और डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कई बड़े ऐलान किए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक स्पेशल आयुष मार्क बनने जा रहा है।ये आयुष मार्क आधुनिक टेक्नोलॉजी के प्रावधानों से युक्त होगा। इससे विश्व भर के लोगों को क्वालिटी आयुष प्रॉडक्ट्स का भरोसा मिलेगा।

जो विदेशी नागरिक, भारत में आकर आयुष चिकित्सा का लाभ लेना चाहते हैं, उनके लिए सरकार एक और पहल कर रही है। शीघ्र ही, भारत एक विशेष आयुष वीजा कैटेगरी शुरू करने जा रहा है। इससे लोगों को आयुष चिकित्सा के लिए भारत आने-जाने में सहूलियत होगी : पीएम मोदी

केरला के tourism को बढ़ाने में Traditional Medicine ने मदद की। ये सामर्थ्य पूरे भारत में है, भारत के हर कोने में है। ‘Heal in India’ इस दशक का बहुत बड़ा brand बन सकता है। आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा आदि विद्याओं पर आधारित wellness centres बहुत प्रचलित हो सकते हैं : पीएम मोदी

भारत एक स्पेशल आयुष मार्क भी बनाने जा रहा है। भारत में बने उच्चतम गुणवत्ता के आयुष प्रॉडक्ट्स पर ये मार्क लगाया जाएगा। ये आयुष मार्क आधुनिक टेक्नोलॉजी के प्रावधानों से युक्त होगा। इससे विश्व भर के लोगों को क्वालिटी आयुष प्रॉडक्ट्स का भरोसा मिलेगा : पीएम मोदी

FSSAI ने भी पिछले ही हफ्ते अपने regulations में ‘आयुष आहार’ नाम की एक नयी category घोषित की है। इससे हर्बल nutritional supplements के उत्पादकों को बहुत सुविधा मिलेगी : पीएम मोदी

बहुत जरूरी है कि मेडिसिनल प्लांट्स की पैदावार से जुड़े किसानों को आसानी से मार्केट से जुड़ने की सहूलियत मिले। इसके लिए सरकार आयुष ई-मार्केट प्लेस के आधुनिकीकरण और उसके विस्तार पर भी काम कर रही है : पीएम मोदी

भारत में तो ये यूनिकॉर्न्स का दौर है। साल 2022 में ही अब तक भारत के 14 स्टार्ट-अप्स, यूनिकॉर्न क्लब में जुड चुके हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत ही जल्द आयुष के हमारे स्टार्ट अप्स से भी यूनिकॉर्न उभर कर सामने आएंगे : पीएम मोदी

आयुष के क्षेत्र में Investment और Innovation की संभावनाएं असीमित हैं। आयुष दवाओं, supplements और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेज़ी देख रहे हैं। 2014 में जहां आयुष सेक्टर 3 बिलियन डॉलर से भी कम का था। आज ये बढ़कर 18 बिलियन डॉलर के भी पार हो गया है : पीएम मोदी

आयुष के क्षेत्र में Investment और Innovation की संभावनाएं असीमित हैं। आयुष दवाओं, supplements और कॉस्मेटिक्स के उत्पादन में हम पहले ही अभूतपूर्व तेज़ी देख रहे हैं। 2014 में जहां आयुष सेक्टर 3 बिलियन डॉलर से भी कम का था। आज ये बढ़कर 18 बिलियन डॉलर के भी पार हो गया है : पीएम मोदी

हमने देखा कि जो मॉर्डन फार्मा कंपनियां हैं, वैक्सीन मैन्यूफैक्चर्स हैं, उन्हें उचित समय पर निवेश मिलने पर उन्होंने कितना बड़ा कमाल करके दिखाया। कौन कल्पना कर सकता था कि इतनी जल्दी हम कोरोना की वैक्सीन विकसित कर पाएंगे : पीएम मोदी

Related posts

क्या वाकई कट्टरपंथ का समर्थक है सऊदी, ट्रंप और हिलेरी का एक नजरिया

bharatkhabar

तेजप्रताप की धमकी से डरे सुशील मोदी, बेटे की शादी की बदली जगह

Rani Naqvi

COVID-19 अनेकों संक्रमितों की सहायता करने वाले एंबुलेंस ड्राइवर की संक्रमण से म‍‍ौत

Aditya Gupta