featured यूपी राज्य

PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी ने कहा-“जहां होती है डबल इंजन की सरकार, वहां होता है डबल विकास”

Screenshot 2021 12 07 134029 PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी ने कहा-"जहां होती है डबल इंजन की सरकार, वहां होता है डबल विकास"

PM Modi in Gorakhpur || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं। और अब पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी ने गोरखपुर में AIIMS, खाद कारखाना और मेडिकल रिसर्च सेंटर समेत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया।

पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है। इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है: पीएम मोदी

आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं और योगी जी हर घर अन्न पहुंचाने में जुटे हैं। इसका लाभ यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है। हाल ही में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को, होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है: पीएम मोदी

आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए: पीएम मोदी

लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए। और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी: पीएम मोदी

सब जानते थे कि गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट, इस पूरे क्षेत्र के किसानों के लिए, यहां रोजगार के लिए कितना जरूरी था। लेकिन पहले की सरकारों ने इसे शुरू करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई:  पीएम मोदी

सब जानते थे कि गोरखपुर में एम्स की मांग बरसों से हो रही थी। लेकिन 2017 से पहले जो सरकार चला रहे थे, उन्होंने एम्स के लिए जमीन देने में हर तरह के बहाने बनाए: पीएम मोदी

आज़ादी के बाद से इस सदी की शुरुआत तक देश में सिर्फ 1 एम्स था। अटल जी ने 6 और एम्स स्वीकृत किए थे। बीते 7 वर्षों में 16 नए एम्स बनाने पर देशभर में काम चल रहा है। हमारा लक्ष्य ये है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो: पीएम मोदी 

मैं आज योगी जी सरकार की इस बात के लिए सराहना करूंगा कि उन्होंने गन्ना किसानों के लिए बीते सालों में अभूतपूर्व काम किया है। गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य, हाल में साढ़े 3 सौ रुपए तक बढ़ाया है: पीएम मोदी

पहले की 2 सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान गन्ना किसानों को किया था लगभग उतना योगी जी की सरकार ने अपने साढ़े 4 साल में किया है: पीएम मोदी

हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका, यूरिया की 100% नीम कोटिंग की। हमने करोड़ों किसानों को soil health card दिए ताकि उन्हें पता चल सके उनके खेत को किस तरह की खाद की जरूरत है। हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। बंद पड़े fertilizer plants को फिर से खोलने पर ताकत लगाई:  पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में रिमोट का बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया।

MODI 11 PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी ने कहा-"जहां होती है डबल इंजन की सरकार, वहां होता है डबल विकास"

 

 

Related posts

आखिर क्यों मुहर्रम का मातम मनाते हैं शिया, जाने कर्बला का पूरा सच

mohini kushwaha

खत्म हुआ मानसून का इंतजार, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Shailendra Singh

मुकेश अंबानी ने दिया जेफ बेजोस को 20 बिलियन डॉलर निवेश का ऑफर

Samar Khan