featured Breaking News देश राज्य

हिमाचल प्रदेश को पीएम ने दी कई सौगातें, ‘सर्जिकल स्ट्राइक से दिखा सेना का दम’

modi in bilaspur 2 हिमाचल प्रदेश को पीएम ने दी कई सौगातें, 'सर्जिकल स्ट्राइक से दिखा सेना का दम'

मंगलवार का दिन हिमाचल प्रदेश के लिए काफी अहम रहा है। इस दिन पीएम मोदी ने यहां के लोगों को कई सारी सौगातें दी हैं। पीएम मोदी ने लुहणू के इनडोर स्टेडियम से एम्स का शिलान्यास किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने ऊना के सलोह में ट्रिपल आइटी का शिलान्यास किया और कांगड़ा जिले के कंदरोड़ी के स्टील प्लांट का लोकार्पण किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया है।

modi in bilaspur 2 हिमाचल प्रदेश को पीएम ने दी कई सौगातें, 'सर्जिकल स्ट्राइक से दिखा सेना का दम'
pm modi in bilaspur

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने देश के लिए काफी बलिदान दिए हैं और देश में कृषि क्रांति के आगमन के लिए बिलासपुर के लोगों का काफी बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में 1500 करोड़ रुपए के काम की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि एम्स से सिर्फ हिमाचल के लोगों को ही लाभ नहीं मिलेगा बल्कि बाहर से आए लोगों को भी यहां से काफी लाभ मिलने वाला है।

पीएम ने मंगलवार को हिमाचल में कहा कि तीन दिन पहले सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह पूरे देश ने मनाई है। इसका पूरे देश के साथ मीडिया ने भी जश्न मनाया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुनिया को देश की ताकत के बारे में पता लगा है और इससे सेना ने सभी को दिखा दिया कि हम भी किसी से कम नहीं हैं। पीएम ने कहा कि यहां पर सांस की बिमारी काफी अहम है। एम्स बनने के बाद ऐसे लोगों को काफी फायदा पहुंचने वाला है। उन्होंने कहा कि एम्स कैंपस से 3 हजार लोगों को फायदा पहुंचने वाला है।

बीजेपी के बारे में बोलते हुए पीएम ने जनसभा में कहा कि तीन साल के कार्यकाल के दौरान बीजेपी पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। लेकिन पिछली सरकार में लगातार घोटाले की खबरें सामने आती थीं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में जमानती सरकार चल रही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह सभी राजनीति दलों और लोगों से आग्रह करते हैं कि दिवाली के दिन इंद्रधनुष योजना के तहत सभी बच्चों का टीकाकरण कराए।

modi in bilaspur 3 हिमाचल प्रदेश को पीएम ने दी कई सौगातें, 'सर्जिकल स्ट्राइक से दिखा सेना का दम'

बिलासपुर में एम्स शुरू होने के बाद अब लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। अब लोगों को इलाज के लिए किसी दूसरे राज्य में नहीं जाना पड़ेगा। यहां एम्स की घोषणा पीएम मोदी अपने आम बजट के दौरान साल 2015 में की थी। ऐसे में मंगलवार को इसको शुरु किया जा सका है। वही बात की जाए कंदरोड़ी स्टील प्लांट की तो इससे यहां के काफी लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। स्टील प्लांट से कई व्यापारियों को भी लाभ पहुंचने वाला है। लेकिन इसका शिलान्यास यूपीए सरकार के दौरान 2009 में किया गया था।

अगर ऊना के सलोह में ट्रिपल आइटी की बात की जाए तो यहां को युवाओं को इसका निश्चित तौर पर लाभ मिलने वाला है। युवाओं को यहां से तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा मौका मिलेगा जिससे रोजगार भी युवाओं को जल्द मिल पाएगा। हालांकि राजनीति के कारण इस पर कई बार रुकावटें भी पैदा हो चुकी है। वही हिमाचल प्रदेश पहुंचने के बाद पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। यहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सीएम वीरभद्र सिंह, राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ बीजेपी के कई नेता मौजूद थे।

Related posts

आज गोरखपुर में योगी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Nitin Gupta

मध्यप्रदेश चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों के कर्जमाफी की घोषणा

mahesh yadav

EVM को लेकर सपा ने उठाए सवाल, क्या हैक सकती है वोटिंग मशीन, जानिए एक्सपर्ट की राय

Neetu Rajbhar