featured देश

गुजरात- बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे पीएम मोदी

floods in gujrat गुजरात- बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे पीएम मोदी

गुजरात में बारिश के कारण काफी क्षति पहुंच रही है। बारिश के कारण यहां कई लोगों की जान पर बात बन आई है। इस बीच पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात में बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने वाले हैं। हवाई दौरा करने के बाद पीएम मोदी मुख्यमंत्री विजय रुपानी तथा मंत्री समेत राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। मंगलवार को पीएम मोदी से मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने गुजरात के हालातों के बारे में मुख्यमंत्री से बात की थी। जिसके बाद उन्होंने गुजरात आने का फैसला लिया। इस बैठक में वह जरूरी दिशा निर्देश भी दे सकते हैं। अपनी बैठक पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही करने वाले हैं।

floods in gujrat गुजरात- बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे पीएम मोदी

बारिश के चलते मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब तक करीब 70 लोगों की बारिश के कारण मारे जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण 1 हजार लोगों की जान पर बन गई थी जिसके बाद रेस्क्यू कर उन्हें बचाया गया है तथा 15 हजार अन्य लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। बारिश के कारण लोगों के घरों में काफी मात्रा में पानी भर गया है जिससे लोग घर के अंदर ही बंद हो गए हैं और उन्हें घर की छत पर ही रहना पड़ रहा है। धानेरा क्षेत्र में बारिश के कारण लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया है। 24 घंटों के अंदर 342 एमएम बारिश दांतिवाडा, 250 एमएम धानेरा, 255 एमएम पालनपुर में बारिश दर्ज की गई है।

उत्तर गुजरात में बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। बारिश के कारण उत्तर गुजरात काफी प्रभावित हो रहा है। बारिश इतनी ज्यादा है कि इससे बनासकांठा का धानेरा पूरी तरह से पानी में छिप गया है। सोमवार को यहां बारिश के कारण 25 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है और उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। प्रशासन ने भारी बारिश के चलते 100 से ज्यादा गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है।

Related posts

पाक सेना ने भारत को दी गीदड़ धमकी कहा, हम परमाणु संपन्न देश

mahesh yadav

उप्रः कलराज मिश्र ने विवेक तिवारी की हत्या के मामले में सरकार की निंदा की

mahesh yadav

लेबनान में नौ वर्ष के लंबे अंतराल के बाद होंगे संसदीय चुनाव, प्रवासी नागरिक भी डाल सकेंगे वोट

Breaking News