featured देश

24 घंटे के भीतर पीएम मोदी ने पूरी की शिल्पी की दिली ख्वाहिश

pm modi 24 घंटे के भीतर पीएम मोदी ने पूरी की शिल्पी की दिली ख्वाहिश

नई दिल्ली। दिल्ली में बैठी एक लड़की ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका एक ट्वीट इस तरह से साकार रुप ले लेगा और वो जो चाहेगी उसे केवल 21 घंटे में ही मिल जाएगा। दरअसल आदियोगी की प्रतिमा का महाशिवरात्रि के दिन अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नीले रंग का स्टोल पहना हुआ था जिस पर एक लड़की का दिल आ गया। जिसके बाद उसने तुंरत पीएम मोदी को ट्वीट किया जिसे उन्होंने महज कुछ घंटों में ही पूरा भी कर दिया।

pm modi 24 घंटे के भीतर पीएम मोदी ने पूरी की शिल्पी की दिली ख्वाहिश

ट्विटर पर पीएम मोदी से की फरमाइश:-

तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम मोदी आदियोगी की 112 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण कर रहे थे कि तभी दिल्ली की रहने वाली लड़की शिल्पी तिवारी को पीएम मोदी के गले में पहना हुआ शॉल काफी पसंद आ गया। जिसके बाद उसने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे ये स्टोल चाहिए।

pm modi1 24 घंटे के भीतर पीएम मोदी ने पूरी की शिल्पी की दिली ख्वाहिश

अगले दिन घर की डोरबेल बजी और उसे एक कुरियर मिला जिसमें उनके लिए वैसा ही स्टोल था जो पीएम ने वीडियो में पहना था। इसके साथ ही पैकेट में पीएम के हस्ताक्षर के साथ उस ट्वीट का प्रिंट आउट भी मिला।

21 घंटे में घर पहुंचा तोहफा:-

इस पैकेट को मिलने के बाद शिल्पी की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने इसे ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, मैं बहुत हूं अच्छा महसूस कर रही है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करुं। मतलब कमाल ही कर दिया।

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, स्टोल के साथ पीएम मोदी का साइन किया हुआ एक पेपर भी मुझे मिला है। प्रधानमंत्री इतने कम समय में भी लोगों के ट्वीट पढ़ने का समय निकाल पाते हैं ये जानकार बहुत खुश हूं।

शिल्पी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर वो काफी ट्रेंड कर रही है, साथ ही लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की काफी सराहना भी कर रहे हैं।

Related posts

केंद्र से मांगों के लिए लड़ने में आप सबसे आगे : केजरीवाल

bharatkhabar

शादी के बंधन में बंधे कियारा और सिद्धार्थ , बारात में पहुंचे फ़िल्मी सितारे

Rahul

130 बीवियों का शौहर और 203 बच्चों का बाप, मरते-मरते कई औरतों को प्रेगेंन्ट कर गया ये मौलाना

Shailendra Singh