Breaking News दुनिया देश

पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ शांति सुरक्षा की कीमत पर नहीं चाहते : अमेरिका

modi and trump पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ शांति सुरक्षा की कीमत पर नहीं चाहते : अमेरिका

वॉशिंगटन। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर अमेरिका के एक शिर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान के साथ शांति कायम रखने के लिए ऐसे रास्ते पर नहीं बढ़ सकते जिससे भारत की संप्रभुता को कोई खतरा पहुंचे। अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि भारत के साथ अच्छे रिश्ते कायम करना पाकिस्तान के हित में होगा। बता दें कि अधिकारी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की अगले सप्ताह होने वाली भारत और पाकिस्तान की यात्रा को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब दे रहे थे कि पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने को लेकर भारत का क्या रुख है। modi and trump पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ शांति सुरक्षा की कीमत पर नहीं चाहते : अमेरिका

अधिकारी ने कहा कि ये बात हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी क्षेत्र ंमें शांति स्थापित करना चाहते है। हांलाकि वो पाकिस्तान के साथ शांति सिर्फ एक ही शर्त पर कायम करना चाहते हैं और वो है भारत की सुरक्षा और संप्रभूता। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने  के लिए उनका फैसला सबसे अहम है। अधिकारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान आपस में बातचीत करे। विश्वास कायम करना और क्षेत्रिया सुरक्षा कायम करना पाकिस्तान के हित के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

अधिकारी ने भारत की नीति का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का मत है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकता। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसद में दिए उस बयान का हवाला दिया, जिसमें स्वराज ने कहा था कि तब से अब तक कई बार इस बात को दोहराया गया है। अधिकारी ने कहा कि मेरा मानना है कि भारत को इस पर खुद फैसला लेना है और भारत सबसे अच्छा निर्णय लेगा। निश्चित तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी और उनकी समझदारी और उनकी नेतृत्व क्षमता का बड़ा सम्मान करते हैं।

 

Related posts

गठबंधन ही है हार का जिम्मेदार : मुलायम सिंह यादव

shipra saxena

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के देश में 2 लाख 56 हजार मामलें

Rani Naqvi

एक करोड़ रुपए के अलकतरा घोटाला मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को चार साल की कैद

rituraj