featured यूपी

वाराणसीः बाढ़ के हालात पर पीएम मोदी ने की जिला प्रशासन से चर्चा, दिया मदद का आश्वासन

वाराणसीः बाढ़ के हालात पर पीएम मोदी ने की जिला प्रशासन से चर्चा, दिया मदद का आश्वासन

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में इन दिनों बाढ़ और बारिश का कहर मचा हुआ है। गंगा और यमुना जैसी नदियों में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच गंगा नदीं के किनारे बसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहाहै।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को वाराणसी में बाढ़ से जुड़े हालात को लेकर जिला प्रशासन से विस्तृत चर्चा की। जिला प्रशासन ने पीएम मोदी को पूरी स्थिति का जायजा दिया। जिसके बाद पीएम मोदी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बता दें कि वाराणसी में भी गंगा नदी में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। गंगा खतरे के निशान से लगभग 13 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। मारुति नगर, जानकीनगर, सामने घाट, अस्सी घाट सहित वरुणा पार के दर्जनों मोहल्लों में गंगा नदी का पानी घुस चुका है। मकान गंगा नदी के पानी में जलमग्न हो चुके हैं। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर रहे हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत-बचाव के कार्य में जुटी हुई है।

Related posts

Omicron: उत्तर प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए किन नियमों का करना होगा पालन

Neetu Rajbhar

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष ने पीएम मोदी से की मुलाकात

bharatkhabar

युवा कांग्रेस पदाधिकारी करेंगे 160 सीटों पर प्रचार, राहुल करेंगे टीम की अगुवाई

bharatkhabar