featured Breaking News देश

मोदी ने चीन सीमा के पास जवानों के साथ मनाई दिवाली

Modi 10 मोदी ने चीन सीमा के पास जवानों के साथ मनाई दिवाली

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इलाके में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने कहा कि बीते चार दशकों से लटकी ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना को लागू कर उन्होंने अपना वादा निभाया है। मोदी बगैर किसी पूर्व कार्यक्रम के चांगो नाम के एक गांव में भी गए और कहा कि लोगों के आतिथ्य सत्कार और खुशी ने उन्हें अभिभूत कर दिया।

modi

हरे रंग की पोशाक और स्थानीय टोपी पहने प्रधानमंत्री ने सुमदोह नाम की जगह पर इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों से मुलाकात की।

सुमदोह, राजधानी शिमला से 330 किलोमीटर दूर है और किन्नौर तथा लाहौल-स्पीति जिलों की सीमा पर स्थित है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे सुमदोह पहुंचे। उन्होंने करीब तीन घंटे सुमदोह और चांगो में बिताए। उनके साथ सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी थे।

एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की शाखा जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) के कर्मियों से भी सुमदोह में मुलाकात की।

सैनिकों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह 2001 से हर साल दिवाली जवानों के साथ मनाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली पर जवानों को संदेश भेजने की उनकी अपील का देश ने जोरदार समर्थन किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना के लागू होने पर सवाल उठाए थे। राहुल का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि यह 40 साल पहले पूर्व सैनिकों से किया गया वादा था और उन्हें खुशी है कि उन्होंने इसे पूरा किया।

मोदी जवानों से खुलकर मिले। उनके हाथ में मिठाई से भरी प्लेट थी। उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई। एक जवान ने भी जवाब में प्रधानमंत्री को मिठाई खिलाई। इसके बाद मोदी ने किन्नौर जिले के चांगो गांव में लोगों से मुलाकात की और बच्चों के बीच दिवाली की मिठाई बांटी।

प्रधानमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर गांववाले हैरान रह गए और उन्होंने नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ कई फोटो खिंचवाई। भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आईएएनएस से कहा, “यह चीन की सीमा के पास के गांव के लोगों के लिए ऐतिहासिक मौका है कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का अवसर मिला है। यह किसी भी प्रधानमंत्री का इस इलाके का पहला दौरा है। इससे इलाके के विकास का रास्ता खुलेगा।”

मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में पहली दिवाली सियाचिन में सैनिकों के साथ मनाई थी।

Related posts

यूं ही नहीं प्रधानमंत्री के खास हैं एके शर्मा, केंद्र में पकड़ तो समझ लीजिए    

Shailendra Singh

पीएम मोदी ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा के 250वें सत्र को किया संबोधित,जाने क्या कहा

Rani Naqvi

मौसमी फ्लू से COVID-19 मामलों में वृद्धि से स्थिति होगी जटिल: मैट हैनकॉक

Samar Khan